
UP BEd काउंसिलिंग शेड्यूल जारी हो गया है।
UP BEd Counseling 2023: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE) 2023 में शामिल हुए लाखों उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। यूपी के टॉप कॉलेजों में बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी हो गया है। जारी शेड्यूल के अनुसार, UP BEd Counselling 2023 में रजिस्ट्रेशन के लिए 15 सितंबर से अप्लाई कर सकते हैं। इस साल यूपी बीएड कोर्स के लिए पूरी प्रक्रिया बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी की ओर से कराई जा रही है। ऐसे में काउंसिलिंग शेड्यूल भी यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट- bujhansi.ac.in पर चेक कर सकते हैं।
शेड्यूल के अनुसार, रैंक 1 से लेकर 75,000 रैंक प्राप्त उम्मीदवारों को लिए काउंसिलिंग 15 सितंबर से शुरू होगी। पहले चरण की इस प्रक्रिया के लिए 75 हजार तक रैंक पाने वाले उम्मीदवार 21 सितंबर तक अपना पंजीकरण के साथ-साथ अपनी पसंद की सीट का चयन करते हुए च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे।
नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपी काउंसिलिंग की प्रक्रिया 3 फेज में पूरी कराई जाएगी। इसके लिए सबसे पहले फेज रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन मोड में 15 सितंबर से कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैँ काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन से लेकर सीट अलॉटमेंट तक की डिटेल्स।
UP BEd Counselling के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Counselling के ये हैं शेड्यूल
काउंसिलिंग के लिए ये हैं जरूरी डॉक्यूमेंट्स
यूपी बीएड जेईई परीक्षा में अपने अंकों के आधार पर कॉलेज के लिए आवेदन करें और फिर सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की प्रतीक्षा करें। एक बार जब आपको कॉलेज अलॉट हो जाए, तो मांगे गए डॉक्यूमेंट्स के साथ कॉलेज जाएं और सीट सेव कर लें।
Updated on:
12 Sept 2023 08:48 am
Published on:
12 Sept 2023 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
