1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मधुमेह रोगी गुणों के कारण लोकप्रिय हो रहे यूपी के जामुन, यूरोपीय देशों में होगा निर्यात

UP Berries will be exported to foreign countries-कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के एजीएम डॉ. सीबी सिंह ने कहा कि यूपी के जामुन का लंदन के बाजार में स्वागत हो रहा है। हाल के दिनों में भारतीय जामिन को विदेशों में काफी सफलता मिली है। बाजार में आम के अलावा इस फल के निर्यात की भी काफी संभावनाएं हैं।

2 min read
Google source verification
UP Berries will be exported to foreign countries

UP Berries will be exported to foreign countries

लखनऊ. UP Berries will be exported to foreign countries. उत्तर प्रदेश के जामुन का स्वाद अब लंदन तक पहुंचेगा। प्रदेश के जामुन का निर्यात अब लंदन तक होगा। इससे उत्पादक और निर्यातक उचित लाभ कमा सकेंगे। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के एजीएम डॉ. सीबी सिंह ने कहा कि यूपी के जामुन का लंदन के बाजार में स्वागत हो रहा है। हाल के दिनों में भारतीय जामिन को विदेशों में काफी सफलता मिली है। बाजार में आम के अलावा इस फल के निर्यात की भी काफी संभावनाएं हैं। जामुन की मांग को देखते हुए यूरोप और मध्य पूर्व देशों में उच्च गुणवत्ता वाले जामुन के फलों के उत्पादन और निर्यात की अच्छी संभावनाएं जताई गई हैं। निर्यातकों को गुणवत्ता वाले फल और पैकेजिंग प्रौद्योगिकी के कारण दूर के बाजारों में शिपमेंट भेजने में सफलता मिली है। मधुमेह रोगी गुणों के कारण चर्चित

कानपुर के बिठूर में उत्पादित जामुन फलों का निर्यात एपीडा पंजीकृत निर्यातक द्वारा जून के पहले सप्ताह में किया गया। जामुन मधुमेह रोधी गुणों के कारण तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सिडेंट, साथ ही बड़ी संख्या में बायोएक्टिव यौगिक भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। अविश्वसनीय बायोएक्टिव यौगिक हृदय, स्वास्थ्य, पाचन और मसूड़ों के स्वास्थ्य सुधार में सहायता करते हैं।

यूरोपीय देशों में निर्यात होगा जामुन

जामुन को यूरोपीय देशों में निर्यात किया जाएगा। अधिकांश यूरोपीय बाजारों में जामुन एक दुर्लभ फल है। नतीजतन, अगर इस फल के व्यवस्थित निर्यात को प्रोत्साहित किया जाता है तो उत्पादक और निर्यातक उचित लाभ कमा सकेंगे।

जामुन के फायदे

- जामुन मधुमेह के रोगियों के लिए फायदेमंद होता है।

- मधुमेह के अलावा इसमें कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो कैंसर से बचाव में कारगर होते हैं। इसके अलावा पथरी की रोकथाम में भी जामुन खाना फायदेमंद होता है।

- अगर किसी को दस्त हो रहे जामुन को सेंधा नमक के साथ खाना फायदेमंद रहता है।

ये भी पढ़ें: राजधानी में बनेगा देश का पहला दिव्यांग स्टेडियम, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग योजना को भी विस्तार

ये भी पढ़ें: खासियतों से भरपूर हाई-फाई है प्रेसिडेंशियल ट्रेन, आम लोग को नहीं हो सकेंगे दीदार, जानें ट्रेन का रोचक इतिहास