21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी से होगी शुरू, केंद्र पर लगाए जाएंगे वॉइस रिकॉर्डर और CCTV

यूपी बोर्ड की साल 2023 की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होंगी। 10वीं के एग्जाम तीन मार्च और 12th के एग्जाम चार मार्च को खत्म हों जाएंगे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Priyanka Dagar

Jan 10, 2023

up_board_date_sheet.jpg

यूपी में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी हो गया है। साल 2023 की यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होंगी। यह परीक्षाएं दो शिफ्ट में कराई जाएंगी। सुबह आठ बजे से सुबह 11:15 बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम 5:55 बजे तक होंगी।

यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर UP Board Exam Time Table को चेक किया जा सकता है।12वीं के बोर्ड एग्जाम पैटर्न में कई बदलाव किए गए है। यूपी बोर्ड पेपर को दो भागों में बाटा गया है। इनमें सेक्शन A में मेल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे।

वहीं सेक्शन B में ऐसे प्रश्न होंगे, जिनके लिए छात्रों को संक्षेंप में उत्तर लिखने होंगे। सेक्शन A में एक-एक अंक के 20 प्रश्न रहेंगे।

10वीं और 12वीं क्लास के आखिरी एग्जाम कब?
12वीं की परीक्षा हिंदी विषय के साथ शुरू होगी तो वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षा सैन्य विज्ञान विषय के साथ होगी। कक्षा 10वीं की परीक्षा शुक्रवार, तीन मार्च को सामाजिक विज्ञान विषय के साथ खत्म होगी तो वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षा चार मार्च को रसायन विज्ञान यानी कैमिस्ट्री और समाज शास्त्र के पेपर के साथ समाप्त होगी।


ऐसे डाउनलोट कर सकेंगे डेट शीट
यूपी बोर्ड की आधाकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
अपडेट और डाउनलोट सेक्शन में जाएं।
10वीं या 12वीं की डेट शीट के लिए पर क्लिक करें।
पीडीएफ डाउनलोट करें और एक प्रिंटआउट ले लें।

परीक्षा में कुल 58.67 लाख विद्यार्थी होंगे शाम‍िल
यूपी बोर्ड की 10वी और 12वीं की परीक्षा में कुल 58 लाख 67 हजार विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। 10वीं में 31,16,487 विद्यार्थी और 12वीं में 27,50,913 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

परीक्षा पर सरकार का फोकस
बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वायस रिकार्डर के माध्यम से नकल रोकने का प्रयास किया जाएगा। मालूम हो कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाएं 21 जनवरी से लेकर पांच फरवरी तक दो चरणों में आयोजित की जा रही है। अभी विद्यार्थियों के पास तैयारी के लिए एक महीने से अधिक का समय है।

यह भी पढ़ें:IPS ने पत्रकार से की बदसलूकी, ट्विटर पर ट्रेंड चला, हाथ कैसे लगाया?

शिक्षा मंत्री ने दी शुभकामनाएं
उच्च शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने डेटशीट जारी करते हुए कहा, “छात्र एवं छात्राओं को अब मन लगाकर और पूरी मेहनत के साथ एग्जाम के लिए तैयारी करने की जरूरत है। मेहनत के जरिए ही स्टूडेंट्स को एग्जाम में अच्छे नंबर मिल सकेंगे। बोर्ड एग्जाम में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं देती हूं।”