
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा यूपी बोर्ड आज से शुरू हो जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जएगी। प्रथम पाली में हाईस्कूल की परीक्षा सुबह 08.00 बजे से 11.15 बजे तक चलेगी और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा दोपहर 02.00 बजे से 05.15 बजे तक चलेगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा को लिए पूरे प्रदेश भर में 7784 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इस बार की यूपी बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश भर में हाईस्कूल और इंटरमीडिए के कुल 5601034 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे। जिसमें सर्वाधिक 3033961 परीक्षार्थी हाईस्कूल और 2567073 इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी शामिल हैं। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में सभी छात्रों को परीक्षा के दौरान सभी पन्नों पर अपना रोल नम्बर लिखना होगा। ताकि आपकी उत्तर पुस्तिक के साथ कोई छेड़छाड़ न हो।
बता दें कि हाईस्कूल और इंटरमीडिए की परीक्षा में नकल न हो इसके लिए प्रदेश हर जिले में परीक्षी की ऑनलाइन निगरानी के लिए एक अगल से कन्ट्रोल रूम बनाए गए है। जहां से सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से नजर रखी जाएगी। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में कई बदलाव किए गए हैं। सभी छात्रों को आंसरशीट के हर पन्ने पर अपना रोल नंबर लिखना होगा। इसके अलावा यूपी पुलिस ने छात्रों के लिए एंटी-न्वॉइज हेल्पलाइन भी शुरू किया है। यानी अगर छात्र अपने आस-पड़ोस के शोर के कारण परेशान हो रहा है तो वह इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर मदद मांग सकता है।
ध्यान में रखें ये बातें
हाईस्कूल और इंटरमीडिए के सभी छात्र व छात्राएं अपने साथ प्रवेश पत्र और रजिस्ट्रेशन कार्ड, आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र लाएं और परीक्षा ट्रांसपेरेंट ज्योमेट्री बॉक्स, पेन, पेंसिल, रबर, साधारण घड़ी साथ ले जाने की छूट रहेगी। साथ ही संस्थागत परीक्षार्थी अपनी ड्रेस में ही स्कूल में परीक्षा देने जाए। इसके साथ ही अपने साथ अध्ययन सामग्री, पुस्तक, गाइड, कॉपी, चिट, मोबाइल, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रानिक डिवाइस आदि न ले जाएं नहीं तो आपको परीक्षा देने से वंचित किया जा सकता है।
बता दें कि यूपी बोर्ड ने भी सीबीएसई की तर्ज पर छात्रों के लिए हेल्पलाइन शुरू की है। यूपी बोर्ड के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर (UP Board Toll Free number) 1800 180 5310 और 1800 180 5312 पर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक छात्र परीक्षा से संबंधित पूछे गए प्रश्नों का उत्तर पा सकेंगे।
यूपी बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों की संख्या
परीक्षा केन्द्र - 7784
कुल परीक्षार्थी - 5601034
हाईस्कूल के परीक्षार्थी - 3033961
इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी - 2567073
समय
प्रथम पाली - 08.00 से 11.15 बजे तक
द्वतीय पाली - 02.00 से 05.15 बजे तक
Published on:
17 Feb 2020 05:34 pm
