
UP Board Exam 2018 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10th और 12th की तारीखों की समय सारिणी जारी कर दी गई है। समय सारिणी के अनुसार यूपी बोर्ड कक्षा 10th और 12th की परीक्षाएं 6 फरवरी 2018 से शुरू होंगी और 10 फरवरी 2018 को समाप्त होंगी।
कक्षा 10th की परीक्षाएं 06 फरवरी 2018 से 22 फरवरी 2018 तक
कक्षा 12th की परीक्षाएं 06 फरवरी 2018 से 10 मार्च 2018 तक
कक्षा 10th की परीक्षाएं सुबह 7.30 से 10.45 बजे तक
कक्षा 12th की परीक्षाएं दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे तक
अभ्यर्थी परीक्षा समय सारिणी इस PDF File को डाउनलोड करके देख सकते हैं।
यूपी बोर्ड 10th और 12th की परीक्षाएं दो शिफ्टों में होंगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 7.30 से 10.45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे तक होगी। पत्रिका उत्तर प्रदेश की रिपोर्टेस के मुताबिक 2018 की परीक्षाओं के लिए 6702483 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से 3712508 परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल और 2989975 परीक्षार्थियों ने इंटर के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। बताया जा रहा है कि इस बार की यूपी बोर्ड परीक्षा में पिछली बार की तुलना में 6 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। 2017 की परीक्षा में हाईस्कूल में 3401511 परीक्षार्थियों और इंटर की परीक्षा के लिए 2654492 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
यूपी बोर्ड प्रवेश पत्र 2018 कक्षा 10th व 12th कैसे करें डाउनलोड
1. यूपी मध्यमिक्षा परिषद www.upmsp.edu.in की पहली आधिकारिक वेबसाइट की आधिकारिक वेबसाइट पर ।
2. होम पेज पर, यूपी बोर्ड प्रवेश पत्र 2018 डाउनलोड करने के लिए लिंक मिलेगा।
3. उस पृष्ठ पर, 10th और 12th प्रवेश पत्र 2018 का अलग लिंक होगा।
4. प्रवेश पत्र नियमित और निजी दोनों विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध होंगे।
5. 10th और 12th कक्षा की परीक्षा 2018 के लिए यूपी बोर्ड समय सारिणी के छात्र पीडीएफ फाइलों के रूप में डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं।
छात्र सीधे यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड 2018 को इस पेज से डाउनलोड कर सकते हैं, सीधे यूपी बोर्ड दिनांक शीट 2018 डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक उपलब्ध होगा। छात्र अपने पंजीकृत विद्यालय / कॉलेज से अपने संबन्धित यूपी बोर्ड परीक्षा कॉल पत्र भी प्राप्त कर सकते हैं।
कक्षा 10th व 12th के परीक्षार्थी परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी उत्तर प्रदेश माध्यामिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर जाकर ले सकते हैं।
Updated on:
18 Jan 2018 01:24 pm
Published on:
16 Jan 2018 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
