scriptUP Board Exam 2019: यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले बदल दिए गए सेंटर, छात्रों में हड़कंप, यहां देखें अपने नए सेंटरों की लिस्ट | UP Board exam 2019 10th 12th Admit Card and new Center List | Patrika News
लखनऊ

UP Board Exam 2019: यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले बदल दिए गए सेंटर, छात्रों में हड़कंप, यहां देखें अपने नए सेंटरों की लिस्ट

यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 (UP Board Exam 2019) से दो दिन पहले कई स्कूलों के परीक्षा केंद्र में बदलाव, नए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी, इन स्कूलों के छात्र अब इन केंद्रों पर देंगे परीक्षा

लखनऊFeb 06, 2019 / 05:01 pm

नितिन श्रीवास्तव

UP Board exam 2019 10th 12th Admit Card and new Center List

यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले बदल दिए गए सेंटर, छात्रों में हड़कंप, यहां देखें अपने नए सेंटरों की लिस्ट

लखनऊ. यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board 2019 Exam) के दो दिन पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने मंगलवार को राजधानी के केंद्रों में परिवर्तन किया है। माल के नन्हे सिंह स्मारक इंटर कॉलेज सहित कई स्कूलों के परीक्षार्थियों के सेंटर में बदलाव किया गया है। नन्हे सिंह इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं महात्मा गांधी इंटर कॉलेज मलिहाबाद में परीक्षा देंगे।
यह भी पढ़ें

UP Board

exam center 2019 : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के सभी छात्र परीक्षा केन्द्रों की सूची यहां देखें


इनके बदले परीक्षा केंद्र

नन्हे सिंह स्मार्ट स्मारक इंटर कॉलेज मसीढ़ा माल के हाईस्कूल और इंटर के छात्रों का सेंटर पहले आरडीकेपी इंटर कॉलेज माल बनाया गया था। यहां पहले से ही छह-छह स्कूलों के सेंटर भेजे जा चुके थे। परीक्षार्थियों की संख्या यहां 1262 पहुंच गई। जिसके बाद डीआईओएस डॉक्टर मुकेश कुमार सिंह ने नन्हे सिंह स्मारक इंटर कॉलेज का सेंटर महात्मा गांधी इंटर कॉलेज माल भेज दिया।
यह भी पढ़ें

7 फरवरी से शुरू हो रही है यूपी बोर्ड परीक्षा, भूलकर भी एग्जाम सेंटर पर यह सामान न ले जाएं स्टूडेंट्स


अब ये हैं नए परीक्षा केंद्र (UP Board Exam New Center List)

चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज के इंटर के 92 छात्रों का केंद्र पहले आरडीकेपी इंटर कॉलेज में था। अब यह बच्चे एलएन एकेडमी इंटर कॉलेज में परीक्षा देंगे।
नन्हे सिंह स्मारक इंटर कॉलेज के इंटर के 118 छात्र अब आरडीकेपी इंटर कॉलेज के बजाय महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में परीक्षा देंगे। इसी कॉलेज के हाईस्कूल के 162 छात्र अब आरडीकेपी इंटर कॉलेज के स्थान पर देशी प्रेमी शिक्षण संस्थान में परीक्षा देंगे।
एन जागृति एचएसएस कुंदरा खुर्द की हाईस्कूल की 81 छात्राएं अब महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में परीक्षा देंगी।

जय चंद्रिका मांटेसरी इंटर कॉलेज के 123 छात्र एसपी सिंह इंटर कॉलेज में परीक्षा देंगे।
यह भी पढ़ें

UP Board exam

m 2019 के तीन दिन पहले जान लें ये पांच बातें, मिलेंगे सबसे ज्यादा मार्क्स


परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान

यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 (UP Board Exam 2019) के लिए एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले कई ऐसी बातें हैं, जिनका छात्र-छात्राओं को ध्यान रखना पड़ेगा। यूपी बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राएं घर से निकलने से पहले अपने साथ प्रवेश पत्र (Admit Card), रजिस्ट्रेशन कार्ड (Registration card), के साथ एक आईडी (आधार कार्ड Aadhar Card) लेकर जरूर जाएं। इसके अलावा यूपी बोर्ड परीक्षा के स्टूडेंट्स यह भी सुनिश्चित कर लें कि वह सही परीक्षा केंद्र पर जा रहे हैं या नहीं। छात्र-छात्राएं अपने साथ मोबाइल फोन, कागज का टुकड़ा, पर्स, पुराने प्रश्न पत्र या कोई भी दूसरी संदिग्ध चीज लेकर केंद्र पर न जाएं। इसके अलावा छात्र-छात्राएं परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले केंद्र पर पहुंच जाएं। इसके अलावा छात्र-छात्राएं अपने स्कूल की यूनीफार्म पहलकर यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 देने जाएं। इसके अलावा यूपी बोर्ड का रिजल्ट कैसे देखा जाता है, इसकी जानकारी के लिए आप http://upresults.nic.in/ या https://results.patrika.com/ पर जा सकते हैं।

Home / Lucknow / UP Board Exam 2019: यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले बदल दिए गए सेंटर, छात्रों में हड़कंप, यहां देखें अपने नए सेंटरों की लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो