15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board 10th Result : टॉप टेन में बाराबंकी का बोलबाला, बड़ौत की रिया जैन नंबर वन, देखें- 10वीं की टॉपर लिस्ट

- UP Board 10th Result : टॉप 10 की लिस्ट में सबसे ज्यादा चार स्टूडेंट बाराबंकी जिले के हैं

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Jun 27, 2020

UP Board 10th Result : टॉप टेन में बाराबंकी का बोलबाला, बड़ौत की रिया जैन नंबर वन, देखें- 10वीं की टॉपर लिस्ट

UP Board Result 2020,2020 UP Baord Result,2020 Result UP Board,UP Board 10th Class Result,UP Board Result 10 Result,UP Board 10th Class Result 2020,UP Board Result 10 Result 2020,UP Board 12th Class Result,UP Board Result 12 Result,UP Board 12th Class Result 2020,UP Board Result 12 Result 2020,10 Class Result ,UP Board High School Result,UP Board Intermediate Result,UP Board High School Result 2020 ,UP Board Intermediate Result 2020

लखनऊ. यूपी बोर्ड 2020 के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (UP Board Result 2020) घोषित हो गया है। हाईस्कूल में छात्रों के पास होने का प्रतिशत 83.31 फीसदी रहा है। 96.67 फीसदी अंकों के साथ बड़ौत की रिया जैन टॉपर बनी हैं। दूसरे नंबर पर बाराबंकी के अभिमन्य वर्मा और तीसरे नंबर भी बाराबंकी के ही योगेश प्रताप सिंह रहे हैं। 94.83 फीसदी अंक पाकर तीन स्टूडेंट संयुक्त रूप से चौथे नंपर पर और 94.67 फीसदी अंक पाकर तीन स्टूटेंड पांचवे स्थान पर रहे हैं। इसके अलावा छठे नंबर के लिए 94.50 फीसदी अंकों पाकर चार और 94.33 फीसदी अंक पाकर संयुक्त रूप से सातवें नंबर पर रहे हैं। 94.00 फीसदी अंक पाकर छह स्टूडेंट आठवें और 93.83 फीसदी अंक पाकर चार स्टूडेंट संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर रहे हैं। टॉप 10 की लिस्ट में सबसे ज्यादा चार स्टूडेंट बाराबंकी जिले के हैं।

स्टूडेंट्स की टॉप 10 लिस्ट
1. रिया जैन, अंक- 96.67 फीसदी
2. अभिमन्यु वर्मा, अंक- 95.83 फीसदी
3- योगेश प्रताप सिंह, अंक- 95.33 फीसदी
4- गौरव/शोभित कुमार/शिवानी वर्मा, अंक- 94.83 फीसदी
5- नितेश कुमार/अंशिका बघेल/हिमांशी विश्वकर्मा, अंक- 94.67 फीसदी
6- ऋषभ सिंह/ उज्ज्वल तोमर/निशांत पटेल/दीक्षा पांडेय, अंक- 94.50 फीसदी
7- अर्पित यादव/अर्पित वर्मा/काजल/आस्था श्रीवास्तव/दीपिका, अंक- 94.33 फीसदी
8- नमन/अंकित अग्निहोत्री/आकाश रावत/सृष्टि/भानवी दि्वेदी, अंक- 94.17 फीसदी
9- शोभित वर्मा/रोशन चौरसिया/अंकुश दुबे/आकाश कुशवाहा/अलीशा अंसारी/गार्गी यादव, अंक- 94.00 फीसदी
10- अरशद इकबाल/वैशाली शर्मा/अरसिम्हा शेख/अलका सिंह, अंक- 93.83 फीसदी

यह भी पढ़ें : बड़ौत और सुलतानुपर के दो-दो स्टूडेंट टॉप टेन में शामिल, देखें- 12वीं की टॉपर लिस्ट