15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Result 2021: रिजल्ट घोषित, 10वीं के 99.53 व 12वीं के 97.88 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास

UP Board Result 2021 Live Update. बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यूपी बोर्ड दसवीं में 99.52 प्रतिशत छात्र और 99.55 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं। वहीं 12वीं में 97.47 प्रतिशत छात्र और 98.40 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Jul 31, 2021

UP Board Result Live Updates

UP Board Result Live Updates

लखनऊ. UP Board Result 2021 Live Updates. यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परिणाम के परीक्षा शनिवार को घोषित हो गए। हाईस्कूल में कुल 99.53 फीसदी तो इंटरमीडिएट के कुल 97.88 परीक्षार्थी पास हुए हैं। बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यूपी बोर्ड दसवीं में 99.52 प्रतिशत छात्र और 99.55 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं। वहीं 12वीं में 97.47 प्रतिशत छात्र और 98.40 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं। इस हिसाब से एक बार फिर लड़कियां ने बाजी मारी है।

कोरोना महामारी के कारण पहली बार बिना परीक्षा के रिजल्ट का ऐलान हुआ। माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर कक्षा 12वीं के परिणाम तीन बजकर तीस मिनट पर, तो उसके कुछ मिनटो बाद 10वीं के परिणाम घोषित किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- UP Board 12th Result 2021 Live: यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, यहां रोल नंबर डालकर देखें रिजल्ट

56 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी-

कोरोना को देखते हुए इस वर्ष परीक्षाएं नहीं हुई थी। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा विभाग के नए पैटर्न के तहत परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित किए गए हैं। नए पैटर्न को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दी थी। साथ ही इस बार मेरिट भी जारी नहीं की गई। ऐसे में जिन छात्र-छात्राओं ने टॉप किया है, वे खासा निराश हैं। हाईस्कूल में 29.94 लाख व इंटर में 26.10 लाख से अधिक परीक्षार्थी के रिजल्ट घोषित हुए हैं। कुल 56 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी इस बार बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्टर्ड हुए थे।

ये भी पढ़ें- UP Board Result 2021: इस बार ऐसे तैयार हुआ यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम

यह था रिजल्ट का नया फॉर्मूला-
यूपी बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट के लिए परीक्षार्थियों की कक्षा 9वीं के 50 प्रतिशत व 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा के 50 प्रतिशत अंकों के हिसाब से फाइनल अंकों की गणना की गई है। वहीं कक्षा 12वीं के रिजल्ट के लिए 10वीं बोर्ड परीक्षा के 50 फीसदी, कक्षा 11वीं के 40 फीसदी व कक्षा-12वीं प्री-बोर्ड के 10 फीसदी अंक को जोड़कर मार्क दिए गए हैं।

यूपी बोर्ड रिजल्ट के आकड़े-

12वीं रिजल्ट 2021

कुल परीक्षार्थी- 26,10,247
पास हुए- 25,54,813
सामान्य पदोन्नति- 62,506
पास प्रतिशत- 97.88 प्रतिशत
छात्रों की संख्या- 19,74,317 (14,37,033 पास)
छात्राओं की संख्या- 13,17,780 (11,35,930 पास)

लड़कों का पास पर्सटेंज- 97.47
लड़कियों का उत्तीर्ण पर्सटेज- 98.40
लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 0.93 ज्यादा है।

10वीं रिजल्ट-

कुल परीक्षार्थी- 29,96,031
पास हुए- 29,82,055
पास प्रतिशत- 99.53
सामान्य पदोन्नति- 82,238
छात्रों की संख्या- 16,76,916 (16,68,868 पास)
छात्राओं की संख्या- 13.73, 115 (1 3,13,187 पास)
लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत- 99.52
लड़कियों का पास प्रतिशत- 99.55

- यहां भी लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 0.03 अधिक रहा।