17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के 58 लाख से अधिक छात्रों का जल्द आएगा रिजल्ट? देखें अपडेट

यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट रिज़ल्ट को लेकर 58 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार जल्द ही ख़त्म हो सकता है. रिजल्ट कब तक जारी किए जा सकते हैं, इसे लेकर लेटेस्ट अपडेट नीचे उपलब्ध कराई जा रही है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Priyanka Dagar

Apr 24, 2023

msg891835523-15614.jpg

उत्तर प्रदेश बोर्ड के परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबर है। यूपी बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द जारी कर दिया जाएगा। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट को लेकर 58 लाख से ज्यादा छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। परिणाम की अधिसूचना वेबसाइट के साथ बोर्ड के आधिकारिक साथ-साथट्विटर हैंडल पर भी अपडेट की जाएगी।

27 अप्रैल को हो सकती है रिजल्ट जारी
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम की घोषणा 27 अप्रैल, 2023 को होने की संभावना है। बोर्ड सचिव ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के माध्यम से यूपी बोर्ड रिजल्‍ट जारी होने के साथ ही मार्कशीट चेक करने का लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर लाइव हो जाएगा। स्‍टूडेंट्स अपने एग्‍जाम रोल नंबर की मदद से अपनी ई-मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि छात्रों को ओरिजनल मार्कशीट उनके स्कूल से ही फिजिकल मोड में मिलेगी।

कहां देख पाएंगे UP Board Result 2023?
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम यूपीएमएसपी की वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर अपलोड किए जाएंगे।

गौरतलब है कि कुल 58,85,745 छात्रों ने यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। इसमें 10वीं के 31,16,487 और 12वीं के 27,69,258 छात्र छात्राएं शामिल हैं। बोर्ड ने परीक्षा की कॉपियों भी चेक कर ली हैं। अब छात्रों को उनके रिजल्ट का इंतजार है।

इस उदाहरण से समझें कक्षा 12वीं का पर्सेंटेज निकालना
पांचों विषय के पेपर के पूर्णांक 100-100 हैं। यानी कुल अंक या कुल पूर्णांक 500 होते हैं। अब किसी छात्र को सभी विषयों में कुल मिलाकर 400 अंक मिले हैं तो उन 400 अंकों को कुल अंक या कुल पूर्णांक 500 से विभाजित करना है।
जैसे (400/500) = 0.80 हुआ। अब इसे 100 से गुणा कर दें तो यह 80 हो जाएगा।
अर्थात उस छात्र को 80 फीसदी मार्क्स मिले हैं।

इस फॉर्मूले का करना होगा इस्तेमाल
यूपी बोर्ड रिजल्ट का प्रतिशत जानने के लिए छात्रों को यूपी बोर्ड परीक्षा के सभी विषयों में से जितने अंक मिले हैं, तो उसे कुल अंकों से विभाजित करना होगा और फिर 100 से गुणा करना होगा। फॉर्मूले को ऐसे समझें - {(प्राप्तांक / कुल अंक) × 100}।

कुल प्राप्तांक और कुल अंकों का पता लगाएं
यूपी बोर्ड परिणाम 2022 के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट प्रतिशत की गणना करने के लिए सबसे पहले छात्रों को मार्क शीट में दिए गए प्राप्तांकों को जोड़कर उनका योग यानी सम या टोटल करना है। ऐसा करने के बाद आपको कुल अंकों का पता लगाना है। इसका आसान तरीका है कि सभी विषयों के अधिकतम अंक जोड़ कर कुल अंकों का पता कर लें। अब आपके पास दो संख्याएं हैं एक कुल प्राप्तांक और दूसरी कुल अंक। अब बात करते हैं फॉर्मूले की।

4 लाख से ज्यादा छात्रों ने छोड़ी थी बोर्ड परीक्षा
इस साल 4 लाख से ज्यादा छात्रों ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वी परीक्षा छोड़ी है। कुल 4,31,571 छात्रों में से कक्षा 10वीं के 2,08,953 छात्रों और 12वीं क्लास के 2,22,618 छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हुए।