
यूपी बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। बोर्ड इसी हफ्ते 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है। रिजल्ट डेट और टाइम की घोषणा एक दिन पहले की जा सकती है। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर रिलीज किए जाएंगे। यूपी बोर्ड अब 27 अप्रैल से पहले रिजल्ट जारी कर नया रिकार्ड बना सकता है। इस दिशा में यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल तेजी से काम कर रहे हैं।
10वीं और 12वीं का रिजल्ट हो सकता है एक साथ जारी
बता दें कक्षा 10वीं-12वीं की 3 करोड़ से ज्यादा कॉपियों की चेकिंग का काम 31 मार्च को ही पूरा कर लिया गया है। मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने एग्जाम रोल नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा। छात्रों को सलाह है कि वे अपने एडमिट कार्ड के साथ तैयार रहें। पिछले साल की तरह बोर्ड इस वर्ष भी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी कर सकता है।
हाईस्कूल की परीक्षा में पहली बार हर विषय में 20 अंक की परीक्षा OMR शीट पर कराई गई है। इस शीट का मूल्यांकन यूपी बोर्ड ने परीक्षा के दौरान ही शुरू करा दिया था। इसकी निगरानी का कार्य सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिवों को सौंपा गया था। इसके पहले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू हुई थी। हाईस्कूल की परीक्षा तीन मार्च और इंटरमीडिएट की चार मार्च को खत्म हुई।
पिछले साल इस समय आया था यूपी बोर्ड रिजल्ट
अब रिजल्ट घोषित किए जाने को लेकर तैयारी अंतिम दौर में पहुंच गई है। शासन की हरी झंडी मिलने पर पिछले 10 वर्ष का रिकार्ड तोड़ते हुए यूपी बोर्ड 27 अप्रैल से पहले रिजल्ट घोषित कर सकता है। पिछले 10 सालों में दो बार अप्रैल में रिजल्ट घोषित हुआ है। एक बार 2018 में 29 अप्रैल को और दूसरी बार 2019 में 27 अप्रैल को। ऐसे में बोर्ड नया रिकार्ड बनाने की तैयारी में तेजी से जुटा है।
स्टूडेंट रिजल्ट को चेक करने के लिए नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन करें
1. सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाए।
2. अब यहां 10वीं या 12वीं क्लास के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
4. यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे अपना रोल नंबर और जन्मतिथि को डाल कर समिट करे।
5. अब आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा।
6. आगे की जरूरत के लिए इसे डाउनलोड कर के इसका प्रिंट निकवा लें
रिजल्ट जारी होने के बाद जरूर करें यह काम
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट अगली क्लास में दाखिले के लिए अपनी मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट जरूर ले लें। बाद में देरी की वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
Published on:
19 Apr 2023 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
