
अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद
उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि बीजेपी मुसलमानों की हितैषी है। आगामी नगर निकाय चुनाव में बीजेपी इस बार में मुसलमानो को टिकट देगी। बीजेपी मुस्लिम समाज को मजबूत बनाने का प्रयास कर रही है।
दानिश आजाद के इस तरह के बयान सुनकर मुस्लिम वर्ग के नेताओं में खुशी है। वहीं हिंदू वर्ग के नेता सोंच में पड़ गए हैं। दरअसल अभी तक बीजेपी चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देने से आमतौर पर परहेज करती रही है। वहीं अब बीजेपी का फोकस इस समय मुस्लिम मतदाताओं पर है।
“सपा मुस्लिमों को वोट के लिए किया है इस्तेमाल”
मंत्री दानिश अंसारी ने कहा है कि सपा ने सिर्फ मुसलमानों का वोट लिया लेकिन उनके विकास, शिक्षा और रोजगार पर ध्यान नहीं दिया। सपा केवल वोट बैंक के रूप में अभी तक मुस्लिमों का इस्तेमाल करती आई है। बीजेपी निकाय चुनाव में मुस्लिमों को टिकट देकर उन्हें मजबूत बनाने का प्रयास करेगी। निकाय चुनाव में बीजेपी का नारा सबका साथ सबका विकास सार्थक होता नजर आएगा। बीजेपी ही मुस्लिमों की सच्ची हितैषी पार्टी है।
"योग्यता के अनुसार मिलेगा टिकट"
दानिश आजाद ने आगे कहा कि आज यूपी में कानून की सरकार है। माफिया अतीक और मुख्तार जैसे अपराधी डरे हैं। जो ईमानदार मुसलामान है उसे डरने की कोई जरूरत नहीं है। वो आज बीजेपी के राज में खुश हैं। यूपी सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए काम कर रही है। इस वर्ग के जो युवा स्थानीय निकाय चुनाव के लिए पार्टी का टिकट चाहेंगे, उन्हें योग्यता के आधार पर टिकट दिया जाएगा।
यूपी में हैं 17 नगर निगम
प्रदेश सरकार के स्थानीय निकाय निदेशालय के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 438 नगर पंचायतें, 199 नगर पालिका परिषदें और 17 नगर निगम हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, राज्य में पिछली बार नगर निकायों के चुनाव अक्टूबर-नवंबर 2017 में हुए थे और उस वर्ष पहली बार सभी दलों ने अपने निशान पर चुनाव लड़ा था। पिछले नगर निकाय चुनावों में बीजेपी ने महापौर की 16 में से 14 सीटों पर कब्जा किया था। वहीं, अलीगढ़ और मेरठ नगर निगम के महापौर के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने जीत हासिल की थी।
Updated on:
28 Mar 2023 06:13 pm
Published on:
28 Mar 2023 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
