लखनऊ. यूपी के सीएम अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव ने विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ‘ग्रीन यूपी, क्लीन यूपी’ अभियान के तहत एक दिन में 5 करोड़ पौधे लगाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। जागरूकता रैली के दौरान मंत्री रविदास मेहरोत्रा और राज्यमंत्री सुधीर रावत भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रैली में जिम्मेदारी निभाओ प्लान बनाओ के पोस्टर्स के साथ फैमिली प्लानिंग का संदेश दिया। सीएम ने रैली के दौरान कहा, इस जागरूता रैली से लोगों को परिवार नियोजन का संदेश मिलेगा। वहीं, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अरविंद कुमार ने बताया ग्रामीण इलाकों में परिवार नियोजन को बढ़ावा देने कि लिए 24 करोड़ रुपये बजट दिया जा रहा है। इससे जनसंख्या वृद्धि पर रोक लग सकेगी। इसके बारे में ग्रामीण इलाके के लोगों को जागरूक किया जायेगा।