20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Corona: फूंटा कोरोना बम, यहां आए 887, तो इस जिले मिले 431 नए मामले

प्रदेश में कोरोना (Coronavirus in UP) की रफ्तार भी बढ़ती जा रही है। प्रतिदिन पांच से छह हजार मामले व कभी कभी रिकॉर्ड (Corona Record cases) स्तर पर आ रहे नए मामले महामारी की भयावहता की गवाही दे रहे हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Sep 08, 2020

corona.jpg

Corona

लखनऊ. प्रदेश में कोरोना (Coronavirus in UP) की रफ्तार भी बढ़ती जा रही है। प्रतिदिन पांच से छह हजार मामले व कभी कभी रिकॉर्ड (Corona Record cases) स्तर पर आ रहे नए मामले महामारी की भयावहता की गवाही दे रहे हैं। मंगलवार को भी पिछली बार आए रिकॉर्ड 6777 मामलों में से केवल 33 कम 6743 मामले सामने आए हैं। यह प्रदेश में आए दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। इसी के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 278473 पहुंच गई है। कोरोना के कारण सोमवार देर रात बांदा निवासी पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद बोस, बसपा सरकार में राज्यमंत्री रहे अजय भारती और समाजवादी पार्टी एमएलसी एसआरएस यादव का निधन हो गया। इसके अतिरिक्त यूपी के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना भी सोमवार को लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती हुए। बीते सप्ताह उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सोमवार को सांस लेने में दिक्कत होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें- यूपी में रविवार का भी लॉकडाउन खत्म, इन नियमों के साथ अब हर दिन खुलेंगी दुकानें, केवल यहां रहेगी पाबंदी

4047 की कोरोना से मौत-
प्रदेश में कुल मृतकों की संख्या 4047 पहुंच गई है, इनमें मंगलवार को कोरोना ने 73 की जान ले ली। यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 63,256 है, इनमें से 33,386 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 1,31,977 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है, जिसमें से 98,591 का होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त हो चुकी है। सरकारी आंकड़ो के अनुसार जो लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं उनकी संख्या 2,11,170 हो गई है। अब तक कुल 67,73,289 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है, इनमें सोमवार को प्रदेश में 1,43,184 सैंपल्स की जांच की गई।

ये भी पढ़ें- बड़ा हादसाः कुंए में गिरे बछड़े को निकालने गए पांच युवकों की मौत, मरने वालों में 4 एक ही परिवार के

लखनऊ में सर्वाधिक केस-

लखनऊ में अबतक 34,333 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 8661 केस एक्टिव हैं। राजधानी में 461 की अब तक मृत्यु हो चुकी हैं। मंगलवार को यहां 887 नए केस सामने आए हैं। कानपुर नगर में 431, प्रयागराज में 306, गोरखपुर में 287 नए मामले मिले हैं।