
15 new corona positives found in the state
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus in UP) संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि निचले स्तर पर जाकर बार-बार ग्राफ ऊपर आना लगातार जारी है, लेकिन यह संख्या अब भी कम है और घबराने वाली बात नहीं है। बुधवार को कोरोना के 35 नए कोविड केस सामने आए हैं। सोमवार के बाद से दो बार मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है। सोमवार को केवल 17 नए केस मिले थे। फिर मंगलवार को 27 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। आज फिर मामले बढ़े हैं। इससे पहले 12 अगस्त को कोरोना संक्रमण के मामले दोगुना बढ़े थे। बीते गुरुवार को 43 नए मामले सामने आए थे। उसके एक दिन पहले बुधवार को केवल 20 मामले सामने आए थे।
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए और 34 लोग डिस्चार्ज हुए। यूपी में अब एक्टिव केस की संख्या 419 हो गई है। कल कोविड से एक व्यक्ति की मृत्यु भी दर्ज़ की गई। अब तक राज्य में 6,97,00,503 कोविड टेस्ट किए गए हैं।
कोविड की डोज लगाई गई-
कल राज्य में कोविड की 7,20,960 डोज़ लगाई गई। अब तक कुल मिलाकर 5,11,23,307 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई गई और इनमें से 94,83,456 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई।
Published on:
18 Aug 2021 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
