
CM yogi
लखनऊ. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या उत्तर प्रदेश में बढ़कर 108 हो गई है। बुधवार को ही पांच नए मामले सामने आए, जिनमें नोएडा व बुलंदशहर में दो-दो तो आगरा का एक मरीज शामिल है। नोएडा में अब तक सर्वाधिक 41 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिनमें अधिकतर सीज फायर कंपनी के कर्मचारी हैं। तो वहीं राज्य में अलग-अलग जिलों में भी कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। मेरठ में 19, आगरा में 12, लखनऊ में 9, गाजियाबाद में 8, बरेली में 6, बुलंदशहर में 3, पीलीभीत व वाराणसी में दो- दो और मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी, कानपुर, शामली, जौनपुर और बागपत में एक-एक मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं। इन सभी में 17 मरीज स्वस्थ्य होकर घर भी जा चुक हैं।
सीएम योगी ने दिए निर्देश-
सीएय योगी ने बुधवार को अपने सरकारी आवास, लखनऊ पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस के संबंध में समीक्षा बैठक की और खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा प्रदेश में आज से वितरित किए जाने वाले राशन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। व सभी जिलाधिकारियों को उन्होंने रेट लिस्ट को हर हाल में फॉलो करवाने के निर्देश दिए हैं। वहीं दिल्ली की घटना को सीएम योगी ने गंभीरता से लिया है। लखनऊ में लॉकडाउन को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं। अब तक 6079 एफआईआर दर्ज की गई हैं। पूरे प्रदेश में 5250 बैरियर लगाए गए हैं और अब तक 12213 गाड़िया सीज की गई हैं।
Published on:
01 Apr 2020 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
