14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां फटा कोरोना बम, एक साथ आए 831 मामले, यूपी में अब तक 1,31,763 संक्रमित

मंगलवार को एक बार फिर कोरोना के सर्वाधिक 5130 केस सामने आए हैं, जिसके साथ ही प्रदेश भर में कुल आंकड़ा 1,31,763 पहुंच गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Aug 11, 2020

On one side, the 92-year-old man defeated the Corona and on the other side the young man of Karela village died in Raipur ...

एक तरफ 92 साल के बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात और दूसरी तरफ करेला गांव के युवक की रायपुर में हुई मौत ...

लखनऊ. यूपी में कोरोना (coronavirus in UP) अपने चरम पर कब पहुंचेगा, इसका जवाब ढ़ूढ पाना मुश्किल है। मंगलवार को एक बार फिर कोरोना (Covid 19) के सर्वाधिक 5130 केस सामने आए हैं, जिसके साथ ही प्रदेश भर में कुल आंकड़ा 1,31,763 पहुंच गया है। सबसे ज्यादा 831 मामले आज लखनऊ में ही आए हैं, जहां वर्तमान में 6743 लोगों का इलाज चल रहा है। यूपी स्वास्थ्य विभाग प्रमुख सचिव अमित मोहन ने बताया 48,998 लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक कोरोना से कुल 80589 मरीज ठीक हो चुके हैं। कुल 2176 लोगों की मौत हुई है, इनमें मंगलवार को 56 लोगों ने अपनी जान गवाई है। वहीं प्रयागराज में 252, कानपुर नगर में 258, बस्ती में 227, गोरखपुर में 201 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

ये भी पढ़ें- यूपी राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने घोषित किया प्रत्याशी, 2018 में ली थी पार्टी की सदस्यता

अब तक 33,14,435 टेस्ट-
कल प्रदेश में 1,01,039 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में कुल 33,14,435 टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में प्रतिदिन टेस्ट में सबसे अधिक टेस्ट करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। कल 5 सैंपल के 3248 पूल लगाए गए जिसमें से 667 में पॉजिटिविटी देखी गई। 10 सैंपल के 241 पूल लगाए गए जिसमें से 26 में पॉजिटिविटी देखी गई। अब तक सर्विलांस से 52473 इलाकों में 1,67,07,379 घरों का सर्विलांस किया गया है, जिसमें 8,41,00,169 लोग रहते हैं। प्रदेश में अब तक 61794 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें- अगले दो दिन गरज चमक के साथ होगी तेज बारिश, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी