11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपचुनाव में हार के बाद डिप्टी सीएम का आया बयान, बताया क्यों मिली हार

यूपी में कैराना लोकसभा व नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को मिली करारी हार व विपक्षी दलों की जीत से भाजपा दल में मायूसी छा गई है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

May 31, 2018

dr dinesh sharma

Dinesh Sharma

लखनऊ. यूपी में कैराना लोकसभा व नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को मिली करारी हार व विपक्षी दलों की जीत से भाजपा दल में मायूसी छा गई है। लगातार उपचुनावों में मिल रही हार पर भाजपा भले ही यह कह कर खुद को दिलासा दे रही हो कि मुख्य लोकसभा चुनाव और उपचुनाव में फर्क होता है और आगामी चुनाव 2019 में पार्टी को जीत जरूर मिलेगी, लेकिन उपचुनाव में जीत से विपक्षी दलों की एकता व उनका आत्मविश्वास बेहद मजबूत होता जा रहा है। यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने इस दरमियां बयान जारी किया है, जिसमें वो इस हार के कारण गिना रहे हैं।

डिप्टी सीएम ने दिया बयान-

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने इस बाबत कहा है उपचुनाव और लोकसभा चुनाव में जमीन आसमान का अंतर होता है। उपचुनाव क्षेत्रीय आवश्यकताओं पर होते हैं, वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान मुद्दे बिल्कुल अलग होते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि उपचुनाव में जातिगत का भी असर पड़ता है। उपचुनाव में जो मुद्दे होते हैं वो लोकसभा से अलग रहते हैं। दिनेश शर्मा ने आगे कहा कि बीजेपी पूरे देश में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। विपक्ष की तथाकथित एकता अपने विघटन की ओर बढ़ रही है। बीजेपी दूसरे दलों को एक समझकर सामना करेगी। दिनेश शर्मा का दावा है कि भाजपा यूपी में भी भारी बहुमत से लोकसभा चुनाव जीतेगी।

अखिलेश ने दिया बयान-

अखिलेश ने मिली इस जीत के लिए जनता का आभार व्यक्त करता हूं। वहीं उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार के लेगों ने धोखा दिया है। गन्ना किसान भुगतान माग रही थी, लेकिन सरकार धोखा दे रही थी।सपा विकास की बात कर रही थी, तो सरकर तोड़ने का काम काम कर रही थी। जो खेल वो हमारे साथ खेलते थे, वही खेल हमने उनसे सीखा है। अखिलेश ने कहा कि गठबंधन की जीत पर आरएलडी को बधाई। मैं सभी पार्टियों को धन्यवाद देता हूं। देश को बांटने वाले लोग बांट रहे हैं। अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा, "कैराना और नूरपुर की जनता, कार्यकर्ताओं, उम्मीदवारों व सभी एकजुट दलों को जीत की हार्दिक बधाई। कैराना में सत्ताधारियों की हार उनकी अपनी ही प्रयोगशाला में, देश को बाँटने वाली उनकी राजनीति की हार है। ये एकता-अमन में विश्वास करने वाली जनता की जीत व अहंकारी सत्ता के अंत की शुरूआत है।"

सपा और आरएलडी कैंडिडेट को मिली जीत-

कैराना लोकसभा सीट पर आरएलडी-सपा गठबंधन की कैंडिडेट तबस्सुम हसन ने बीजेपी कैंडिडेट मृगांका सिंह हरा दिया है। वहीं नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा उम्मीदवार नईम उल हसन ने भाजपा उम्मीदवार अवनि सिंह को हराया दिया है।