27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आपने भरा था up dled 2017 का फार्म, फिर ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है

डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन) updeled अभ्यर्थी updeled.gov.in पर जाकर 21 sept 2017 तक आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Aug 31, 2017

up dled 2017

Lucknow News. अगर आपने updeled 2017 (BTC) का फॉर्म भरा था, लेकिन भरने में कहीं चूक हो गई थी और आपसे संशोधन की तारीख भी मिस हो गई है। परेशान न हों, विभाग ने संशोधन की तारीख आगे बढ़ा दी है। अब आप वेबसाइट (updeled.gov.in) पर जाकर 21 सितंबर तक अपने आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं। साथ ही डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन) UP DLED 2017 अभ्यर्थी मेरिट/रैंकिंग के सापेक्ष प्रशिक्षण संस्थान का नाम भर सकते हैं या फिर बदल सकते हैं। इसके लिए सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश श्रीमती सुत्ता सिंह द्वारा बाकायदा अखबारों में विज्ञापन दिया गया है। इस बार भी आप संशोधन की तारीख मिस न कर दें, इसलिए पत्रिका उत्तर प्रदेश आपको एक स्थान पर पूरी जानकारी उपलब्ध करा रहा है।

नए आदेश के मुताबिक, अब अभ्यर्थियों के लिए संस्थान का विकल्प और अभिलेखीय जांच करने का समय बढ़ गया है। जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि वेबसाइट परिचालन संबंधी तकनीकी दिक्कतों और अभ्यर्थियों की मांग को ध्यान में रखते हुए संशोधन की तारीख में बदलाव किया गया है। आपको बता दें कि पहले आवेदन पत्र में संशोधन की तिथि 18 अगस्त 2017 से 21 अगस्त 2017 तक थी। अधिक जानकारी के लिए आप updeled@gmail.com पर ई-मेल कर सकते हैं या फिर कार्यालय के नंबर्स (0532- 2466761, 0532-2466769) कॉल कर सकते हैं। फैक्स की सुविधा भी उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें : डीएलएड के बारे में यहां जानें सबकुछ

संशोधन की तारीख (UP DLED Form Correction Date)
1- 000001 से लेकर 100000 तक के सामान्य रैंक के अभ्यर्थी 4 सिंतबर तक संस्थान का विकल्प चुन सकते हैं। 5 सितंबर को संस्थान की फाइनल लिस्ट प्रकाशित कर दी जाएगी। इसके अलावा इस रैंक के अभ्यर्थियों को 1 सितंबर से 21 सितंबर तक अभिलेखीय जांच की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगा।

2- 100001 से लेकर 190000 तक सामान्य रैंक के अभ्यर्थी और क्रम संख्या 01 के छूटे अभ्यर्थी 6 सितंबर से 9 सिंतबर तक संस्थान का विकल्प चुन सकते हैं। इन अभ्यर्थियों के संस्थान की फाइनल लिस्ट 11 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी। इस क्रमांक के अभ्यर्थियों को 1 सितंबर से 21 सितंबर तक अभिलेखीय जांच की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगा।

3- 190001 से लेकर 300000 तक सामान्य रैंक के अभ्यर्थी और क्रम संख्या संख्या 01 और 02 से छूटे अभ्यर्थी 12 सितंबर से 15 सितंबर तक संस्थान का विकल्प चुन सकते हैं। इन अभ्यर्थियों के संस्थान की अंतिम और फाइनल लिस्ट 16 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी। इस क्रमांक के अभ्यर्थियों को भी 1 सितंबर 2017 से 21 सितंबर 2017 तक अभिलेखीय जांच पूरी करनी होगी।

यहां जानें : डीएलएड से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां

वेबसाइट से लें अधिक डिटेल (UP DLED 2017 Application Detail)
शैक्षिक अर्हता, आयु, आवेदन शुल्क, चयन का मानक व अन्य शर्तें पूर्ववत हैं। यूपी डीएलएड से संबंधित पूरी जानकारी के लिए वेबसाइट updeled.gov.in/ http://upbasiceduboard.gov.in पर जाएं।

यहां संपर्क करें
फोन- 0532- 2466761, 0532-2466769
फैक्स- 0532- 2466761
वेबसाइट- updeled.gov.in
ई-मेल- updeled@gmail.com, secretarypnp.up@gmail.com, siseup.ald@gmail.com

ये भी पढ़ें

image