1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Election 2022: सपा को कॉन्ग्रेस के सहयोग के मुद्दे पर अखिलेश ने दिया जवाब, अब क्या करेंगी प्रियंका

अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी के साथ दुष्प्रचार किया जा रहा है कि टिकट बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी में भितरघात है। लेकिन ऐसा नहीं है टिकट बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी में किसी तरीके का कोई विवाद नहीं है हम मजबूती से चुनाव लड़ेगे और भाजपा को मुंह तोड़ जवाब देंगे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Jan 24, 2022

pri.jpg

UP Election 2022 आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। पहले व दूसरे चरण के चुनाव को लेकर पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसी बीच कांग्रेस व समाजवादी पार्टी के गठबंधन के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने जवाब दिया है कि समाजवादी पार्टी गठबंधन को किसी के सहयोग की जरूरत नहीं है। बीते दिनों प्रियंका गांधी द्वारा दिए गए एक बयान के बाद से समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के गठबंधन के कयास लगाए जा रहे हैं। जिस पर अखिलेश यादव ने विराम चिन्ह लगा दिया है। अखिलेश यादव का कहना है कि जनता में भारतीय जनता पार्टी को लेकर काफी आक्रोश है ऐसे में समाजवादी पार्टी 400 से अधिक सीटें जीत कर सरकार बनाने जा रही है।

सपा के साथ प्रदेश की जनता

अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी के साथ दुष्प्रचार किया जा रहा है कि टिकट बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी में भितरघात है। लेकिन ऐसा नहीं है टिकट बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी में किसी तरीके का कोई विवाद नहीं है हम मजबूती से चुनाव लड़ेगे और भाजपा को मुंह तोड़ जवाब देंगे।

दुष्प्रचार कर रही भाजपा

कैराना के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा कि कैराना का मुद्दा भारतीय जनता पार्टी द्वारा फैलाए गए दुष्प्रचार का नतीजा है। पार्टी अपने फायदे के लिए चीजों को दूसरी तरीके से पेश करती है। जिस तरह की अफवाहें कैराना को लेकर फैलाई जा रही है स्थिति एकदम अलग है।

आयोग सक्रिय

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। समाजवादी रथ यात्रा से लेकर टिकट बंटवारे तक की जिम्मेदारी अखिलेश यादव ने खुद ही उठा रखी है। बीते दिनों अखिलेश यादव ने पहले व दूसरे चरण के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। वहीं अखिलेश यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए स्टार प्रचारकों की सूची भी शामिल कर दी है। जिसमें फिल्मी हस्तियों को भी शामिल किया गया है। फिल्म जगत से जुड़ी जया बच्चन समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारक होंगी।