
लखनऊ.
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष की लखनऊ में आज सांसद, विधायक, एमएलसी और मंत्रियों के साथ बैठक समाप्त हो गई है। बैठक में उनके कामकाज और आगामी विधानसभा चुनाव (uttar pradesh assembly elections 2022) को लेकर उनकी योजना, एजेंडा व प्लान जाना। अब तक के मंथन में क्या कुछ निकला, जल्द ही केंद्रीय नेतृत्व को इसकी रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह फिर से लखनऊ आएंगे। इस दौरान वह यूपी में बड़े बदलाव को लेकर फैसला करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, बीएल संतोष ने सांसद, विधायक, एमएलसी और मंत्रियों के साथ बैठक में तीन प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की। इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं के निदान और कोरोना काल (Corona Pandemic) की संभावित तीसरी लहर को लेकर सहायता आदि की देने की रणनीति पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा जून माह में होने वाले जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई।
यूपी नेतृत्व में परिवर्तन की अटकलों पर विराम
राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष (BL Santosh) की बैठक से बाहर निकले मंत्रियों ने बताया कि मीडिया जैसा सोच रहा है, वैसा कुछ नहीं हो रहा है। इससे पहले यूपी राधा मोहन सिंह ने भी यूपी में भाजपा के नेतृत्व में परिवर्तन की अटकलों पर राधा मोहन सिंह ने कहा कि यह कुछ लोगों की 'कपोल कल्पना' है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान योगी सरकार (Yogi Sarkar) के नाकाम रहने के आरोपों खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने बेमिसाल काम किया है।
Updated on:
02 Jun 2021 01:27 pm
Published on:
02 Jun 2021 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
