2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आम जनता को बड़ा झटका, महंगी हुई बिजली, इतने प्रतिशत बढ़ सकते हैं रेट

UP Electricity Connection: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने नया बिजली कनेक्शन लेने को महंगा करने का प्रस्ताव दिया है। उपभोक्ता परिषद ने बढ़ोतरी पर विरोध जताया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Jun 11, 2024

UP Electricity Connection

UP Electricity Connection

UP Electricity Connection: प्रदेश में नया बिजली कनेक्शन लेना घरेलू उपभोक्ता के लिए करीब 44 फीसदी और उद्योगों के लिए 50 से 100 फीसदी तक महंगा हो सकता है। कॉस्ट डाटा बुक में कनेक्शन लेते वक्त ली जाने वाली सामग्री व अन्य मदों में बढ़ोतरी की गई है। पावर कारपोरेशन ने नया प्रस्ताव नियामक आयोग में दाखिल कर दिया है। इसका पता चलते ही राज्य उपभोक्ता परिषद ने बढ़ोतरी के विरोध का ऐलान कर दिया है।

पावर कारपोरेशन ने दो दिन पहले राज्य विद्युत नियामक आयोग में नई कॉस्ट डाटा बुक का प्रस्ताव दाखिल किया है। इसमें नए विद्युत कनेक्शन की दरों, मीटर का मूल्य, खंभा, ट्रांसफार्मर प्रतिभूति राशि, प्रोसेसिंग फीस आदि के शुल्क में बढ़ोतरी की गई है।

पिछले 4 साल से दरों में नहीं हुई बढ़ोतरी

प्रतिभूति राशि में 100 प्रतिशत तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया है। इन बढ़ी हुई दरों पर नियामक आयोग सभी पक्षों के बीच सुनवाई करेगा। इसके बाद नई दरें जारी करेगा। इससे पहले की डाटा बुक 2019 में जारी की गई थी, जो अभी तक लागू है। यह हर दो से तीन साल के लिए बनाई जाती है, लेकिन पावर कारपोरेशन द्वारा कॉस्ट डाटा बुक समय से न दाखिल करने की वजह से इस बार देर से जारी हो रही है।

यह भी पढ़ें: 250 पेज की होगी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की स्मारिका

किस उपभोक्ता सामग्री में कितनी बढ़ोतरी का दिया गया प्रस्ताव

नए कनेक्शन में सिक्योरिटी में बढ़ोतरी

नए कनेक्शन में प्रोसेसिंग फीस में बढ़ोतरी का प्रस्ताव