9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म नहीं की तो क्या करेगी सरकार? उर्जा मंत्री AK शर्मा ने दिया जवाब

UP Electricity Strike: यूपी में बिजलीकर्मियों की हड़ताल रविवार को भी जारी है। जिसके बाद सरकार नए लोगों को भर्ती करने जा रही है।  

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Rizwan Pundeer

Mar 19, 2023

ak Sharma

उर्जा मंत्री एके शर्मा का कहना है कि सरकार ने बातचीत के रास्ते बंद नहीं किए हैं

बिजलीकर्मियों की हड़ताल पर शनिवार रात विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच लंबी बैठक हुई। बैठक से कोई हल नहीं निकला और समिति ने साफ कर दिया कि हड़ताल खत्म नहीं की जाएगी। दूसरी ओर उर्जा मंत्री एके शर्मा ने भी बताया है कि अब सरकार क्या करेगी।


हड़ताल कर रहे सभी कर्मचारियों की जाएगी नौकरी!
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बताया है कि 1332 संविदा कर्मियों को 24 घंटों में बर्खास्त किया गया है। उनका कहना है कि हड़ताल जारी रही तो हजारों की तादाद में कर्मचारियों की नौकरी खत्म की जा सकती है।

एके शर्मा ने आगे कहा कि हड़ताल की अगुवाई कर रहे 22 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इसमें विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे का भी नाम है। इन 22 कर्मचारियों पर एस्मा के तहत कार्रवाई करते हुए इनको जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें: बिजली कर्मचारी CM योगी से मिलकर भी नहीं माने, हड़ताल जारी रही तो फिर आगे क्या होगा?


सरकार नए लोगों की करेगी भर्ती
एके शर्मा ने चेतावनी देते हुए कर्मचारियों को काम पर लौटने के लिए कहा है। शर्मा ने साफ कर दिया है कि बिजली आपूर्ति सुचारू रखना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए सरकार ने बर्खास्त संविदाकर्मियों की जगह प्रौद्योगिकी संस्थानों यानी ITI और पॉलीटेक्निक के छात्रों की संविदाकर्मी के रूप में नौकरी दी जाएगी। इसके लिए स्टूडेंट्स को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: 'फिर थाने में रिपोर्ट करा देना...' राकेश टिकैत ने किसानों को बताया ट्यूबवेलों से मीटर हटाने का तरीका