बिजली कर्मचारियों के हड़ताल पर दूसरे दिन ही बैकफुट पर आई सरकार, सीएम योगी ने बुलाई इमरजेंसी बैठक
लखनऊPublished: Mar 18, 2023 01:22:56 pm
यूपी में बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। कई जगहों पर लोगों ने पॉवर सब स्टेशन के बाहर हंगामा भी किया है। इससे देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को इमरजेंसी मीटिंग बुलानी पड़ी है।
यूपी में बिजलीकर्मचारी हड़ताल पर बैठे हुए हैं। बिजलीकर्मियों के हड़ताल पर होने से अब उपभोक्ताओं के सब्र का बांध टूट गया है। कई जिलों में पॉवर सब स्टेशन के बाहर लोगों ने हंगामा करना शुरु कर दिया है। बिजली की आपूर्ति ना होने की वजह से मार्च के महीने में लोगों को मई- जून जैसे गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।