6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Film Policy: इमरान हाशमी और यामी गौतम ने की बृजेश पाठक से मुलाकात, फिल्म निर्माण के लिए दी सहयोग का आश्वासन

UP Film Development: बृजेश पाठक ने फिल्मी सितारों से मुलाकात कर फिल्म निर्माण में उत्तर प्रदेश को आकर्षक बनाने के लिए किए कदम उठाने का आश्वासन दिया।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Apr 14, 2025

बृजेश पाठक ने दी फिल्म निर्माण में हर संभव मदद का आश्वासन

बृजेश पाठक ने दी फिल्म निर्माण में हर संभव मदद का आश्वासन

UP Entertainment: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता इमरान हाशमी और अभिनेत्री यामी गौतम ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े कई महत्वपूर्ण लोग भी मौजूद थे। बृजेश पाठक ने फिल्मी सितारों को राज्य में फिल्म निर्माण को लेकर हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें: UP में शराब की हेराफेरी पर लगाम: अब थोक विक्रेताओं को पहले करना होगा ऑनलाइन भुगतान

उत्तर प्रदेश की फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक नई दिशा देने की ओर बढ़ते हुए, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए राज्य में कई योजनाओं की घोषणा की।

उन्होंने फिल्मी जगत से जुड़े हर एक पहलू पर चर्चा की और इस क्षेत्र को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए कदम उठाने की बात की। बृजेश पाठक ने फिल्म प्रोडक्शन के दौरान आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए पूरा सहयोग देने का वादा किया।

यह भी पढ़ें: बदलता मौसम बना किसानों का दुश्मन: गेहूं की फसल पर मंडराया खतरा, चिंता में डूबे अन्नदाता

यह मुलाकात फिल्मी सितारों और राज्य सरकार के बीच मजबूत साझेदारी को प्रकट करती है, जो उत्तर प्रदेश को एक प्रमुख फिल्म निर्माण केंद्र बनाने में मदद करेगा। उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने पहले भी फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं, और इस मुलाकात के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य में फिल्म निर्माण की गति और भी तेज होगी।