
बृजेश पाठक ने दी फिल्म निर्माण में हर संभव मदद का आश्वासन
UP Entertainment: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता इमरान हाशमी और अभिनेत्री यामी गौतम ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े कई महत्वपूर्ण लोग भी मौजूद थे। बृजेश पाठक ने फिल्मी सितारों को राज्य में फिल्म निर्माण को लेकर हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
उत्तर प्रदेश की फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक नई दिशा देने की ओर बढ़ते हुए, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए राज्य में कई योजनाओं की घोषणा की।
उन्होंने फिल्मी जगत से जुड़े हर एक पहलू पर चर्चा की और इस क्षेत्र को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए कदम उठाने की बात की। बृजेश पाठक ने फिल्म प्रोडक्शन के दौरान आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए पूरा सहयोग देने का वादा किया।
यह मुलाकात फिल्मी सितारों और राज्य सरकार के बीच मजबूत साझेदारी को प्रकट करती है, जो उत्तर प्रदेश को एक प्रमुख फिल्म निर्माण केंद्र बनाने में मदद करेगा। उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने पहले भी फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं, और इस मुलाकात के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य में फिल्म निर्माण की गति और भी तेज होगी।
Published on:
14 Apr 2025 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
