
E-Pension Portal : ई-पेंशन पोर्टल लांच करने वाला यूपी देश का पहला राज्य, सिर्फ तीन दिन में सभी भुगतान
मजदूर दिवस पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को एक तोहफा दिया। सूबे में पेंशनर्स की दिक्कतों को समाप्त करने के लिए सीएम योगी ने ई-पेंशन पोर्टल का लोकार्पण किया है। ई-पेंशन पोर्टल की वजह से अब सरकारी कर्मी को रिटायरमेंट के बाद भुगतान तथा अन्य देय के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। ई-पेंशन पोर्टल पर ऐसी व्यवस्था बनाई गई कि, अपना ब्यौरा भर देने के बाद रिटायरमेंट के तीन दिन के अंदर ही सरकारी कर्मियों का पेंशन पेमेंट आर्डर जारी होने के साथ ही उनके अन्य सभी भुगतान की प्रक्रिया भी समाप्त होगी।
पेंशनधारकों को सीएम की बधाई
लोक भवन में पोर्टल का शुभारंभ करने के बाद सीएम योगी ने प्रदेश के 11 लाख पेंशनधारकों को बधाई देते हुए कहाकि, उत्तर प्रदेश ई-पेंशन पोर्टल https://epention.up.nic.in की सुविधा देने वाला देश का पहला राज्य बन गया। कार्यक्रम में सीएम योगी ने 31 मार्च 2022 को रिटायर हुए 1220 पेंशनरों के खातों में पेंशन हस्तांतरित की।
वित्त विभाग ने तैयार किया पोर्टल
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, यह पेंशन पोर्टल वित्त विभाग ने तैयार किया है। इसमें रिटायरमेंट के छह माह पहले से ही कर्मचारी के आवेदन के साथ ही पेंशन आदि की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और तीन माह शेष रहने तक पेंशन, ग्रेच्युटी आदि के भुगतान के आदेश जारी हो जाएंगे।
लेनदेन की गुंजाइश खत्म
सीएम योगी ने कहा कि ई-पेंशन पोर्टल ईज आफ लिविंग की दिशा में राज्य सरकार का एक और कदम है। इसके जरिये पेंशन स्वीकृति की पूरी प्रक्रिया सुगम होगी। अब ई-पेंशन पोर्टल के माध्यम से इस पूरी व्यवस्था को मानवीय हस्तक्षेप और कागज रहित बनाने के साथ इसमें पेंशन स्वीकृति के लिए किसी प्रकार के लेनदेन की गुंजाइश खत्म कर दी गई है। अगले चरण जुलाई में पुलिस, शिक्षा समेत अन्य विभागों को भी पोर्टल से जोड़ा जाएगा।
सिर्फ आवदेन करना होगा - सुरेश कुमार खन्ना
सुरेश कुमार खन्ना ने ई पोर्टल के माध्यम से पेंशन स्वीकृति की कार्यवाही के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, रिटायर होने वाले कर्मचारी को सेवानिवृत्ति से छह महीने पहले ई पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद सारी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी।
Published on:
01 May 2022 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
