मैलानी में दो इंसानों को मार चुके बाघ जो यूपी फारेस्ट डिपार्टमेंट रोजाना पड़वा खिला रहा है। पड़वा खिलाने का मकसद बाघ को तंदुरुस्त बनाना नहीं बल्कि उसको पकड़ना है। दरअसल यूपी के लखीमपुर दुधवा नेशनल पार्क से सटे मैलानी के जंगल से बाघ बाहर निकल इंसानी बस्ती में घुस गया है। बीते 15 दिनों में वन विभाग उसको पकड़ने के लिए तमाम तिकडम लगा रही है लेकिन बाघ चकमा देकर निकल जा रहा है।