26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व सीएम कल्याण सिंह की हालत नाजुक, ऑक्सीजन सपोर्ट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता

UP Former CM Kalyan Singh on life support system health update- यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का हालत पहले से काफी नाजुक बनी हुई है। सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है। वह पिछले काफी समय से लखनऊ पीजीआई में भर्ती हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
UP Ex CM Kalyan Singh on life support system health update

UP Ex CM Kalyan Singh on life support system health update

लखनऊ. UP Former CM Kalyan Singh on life support system health update. यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का हालत पहले से काफी नाजुक बनी हुई है। सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है। वह पिछले काफी समय से लखनऊ पीजीआई में भर्ती हैं। बता दें कि कल्याण सिंह को शनिवार से ही सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद से ही उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पीजीआई के डॉक्टर्स का कहना है कि पूर्व सीएम की हालत फिलहाल स्थिर है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टर्स की टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है। हालत गंभीर होने के चलते परिवार को अस्पताल बुलाया गया है।

गौरतलब है कि कल्‍याण सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। वे 21 जून को अनियंत्रित ब्लड शुगर और बीपी आदि की शिकायत के बाद उन्हें लखनऊ के लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया था। जहां पर उनका इलाज चल रहा था, लेकिन तीन जुलाई की रात बीपी ज्यादा बढ़ने के कारण कल्‍याण सिंह को माइनर अटैक पड़ा, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था। चार जुलाई को उन्हें संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में एडमिट कराया गया था। उधर, पूर्व सीएम की खराब तबीयत की खबर मिलते ही सीएम योगी आदित्यनाथ भी रविवार को उनसे मिलने पीजीआई पहुंचे थे। अस्पताल पहुंचकर सीएम योगी ने उनका हालचाल पूछा। पिछले 15 दिनों में सीएम योगी चौधी बार पूर्व सीएम कल्याण सिंह का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें: यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन की उड़ी अफवाह, एसजीपीजीआई ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन

ये भी पढ़ें: कल्याण सिंह की तबीयत फिर बिगड़ी, सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंच गये सीएम योगी