17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP free Tablet Smartphone Yojana: कैसे करें आवेदन, क्या होनी चाहिए योग्यता, जानिए पूरी जानकारी

UP free Tablet Yojana: सीएम योगी ने 19 अगस्त 2021 को फ्री टेबलेट या स्मार्टफोन योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना के माध्यम से करीब एक करोड़ युवाओं को टेबलेट या स्मार्ट फोन दिये जाने का लक्ष्य रखा गया है। फ्री टैबलेट या स्मार्टफोन पाने के लिए आवेदन कैसे करना है, योग्यता क्या होनी चाहिए इन सबकी पूरी जानकारी हम दे रहे हैं।

2 min read
Google source verification
free_tablet_yojna.jpg

UP free Tablet Yojana: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राजधानी के इकाना स्टेडियम में युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देंगे। आपको बता दें कि सीएम योगी ने 19 अगस्त 2021 को फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना के माध्यम से करीब एक करोड़ युवाओं को टेबलेट या स्मार्ट फोन दिये जाने का लक्ष्य रखा गया है। सरकार द्वारा इस योजना का संचालन करने के लिए 3000 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, टेक्निकल और डिप्लोमा में अध्ययनरत छात्र यूपी फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

योजना का लाभ प्रदान करने के लिए डीजी शक्ति पोर्टल का शुभारंभ

यूपी फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना के प्रबंधन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा डीजी शक्ति पोर्टल लांच किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से विश्वविद्यालयों द्वारा छात्रों का डाटा फीड किया जाएगा। जिसके पश्चात छात्रों को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। महाविद्यालय छात्रों का डाटा विश्वविद्यालय को देंगी। विश्वविद्यालयों द्वारा यह डाटा पोर्टल पर फीड किया जाएगा। जिसके पश्चात छात्रों को योजना का लाभ प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी आज देंगे यूपी के एक लाख विद्यार्थियों को फ्री में टैबलेट और स्मार्टफोन

यूपी फ्री टेबलेट योजना पात्रता (Eligibility)

इस योजना में आवेदन के लिए कुछ पात्रता एवं मानदंड भी निर्धारित किए गए हैं कि कौन से छात्र यूपी फ्री टैब योजना 2020 के पात्र होंगे इसकी पूरी सूची नीचे दी गई है -

आवश्यक दस्तावेज

फ्री टेबलेट योजना में पंजीकरण के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता भी होगी जो इस प्रकार है -

यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना लिस्ट देखने की प्रक्रिया

यह भी पढ़ें: भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष कहे जाते थे अटल बिहारी वाजपेयी, लखनऊ से रहा गहरा नाता

38 लाख युवाओं को हुआ पंजीकरण

पहले चरण में एमए, बीए, बीएससी, आईटीआई, एमबीबीएस, एमडी, बीटेक, एमटेक, पीएचडी, एमएसएमई और स्किल डिवेलपमेंट आदि के अंतिम वर्ष के छात्रों को प्राथमिकता मिलेगी। इसके लिए अब तक डीजी शक्ति पोर्टल पर 38 लाख से अधिक युवाओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है।

देश के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट दिए जा रहे हैं। एमए, बीए, बीएससी, आईटीआई, एमबीबीएस, एमडी, बीटेक, एमटेक, पीएचडी एमएसएमई और स्किल डेवलपमेंट के अंतिम वर्ष के छात्रों को वरीयता दी जाएगी। आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के विशेष सचिव कुमार विनीत के मुताबिक, 38 लाख से ज्यादा युवाओं का डिजी शक्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो चुका है।अन्य का पंजीकरण अभी भी जारी है।”

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कई नामी कंपनियां जैसे लावा, सैमसंग और एसर को स्मार्टफोन और टैबलेट की सप्लाई के लिए ऑर्डर दिए गए हैं। ये कंपनियां 24 दिसंबर से पहले ऑर्डर दे देंगी। पहले फेज में स्मार्टफोन और टैबलेट की खरीद के लिए करीब 2035 करोड़ रुपये का ऑर्डर जारी किया गया है।