
ऑनलाइन आवेदन 14 मई तक, परीक्षा 11 जून को
UP GET Admit Card: उत्तर प्रदेश के निजी कॉलेजों में जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) तीन वर्षीय कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब छात्रों को प्रदेश स्तर पर होने वाली यूपी जीएनएम प्रवेश परीक्षा (यूपीजीईटी) में हिस्सा लेना अनिवार्य होगा।
चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इस वर्ष पहली बार प्रदेश स्तरीय प्रवेश परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई रखी गई है, जबकि प्रवेश परीक्षा 11 जून को प्रदेश के 20 जिलों में आयोजित होगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चार जून को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।
प्रदेश के 406 निजी कॉलेजों में जीएनएम कोर्स की कुल 18,700 सीटें उपलब्ध हैं। पहले इन कॉलेजों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मेरिट के आधार पर दाखिला लिया जाता था, लेकिन इस वर्ष से योग्यता आधारित परीक्षा (यूपीजीईटी) अनिवार्य कर दी गई है।
प्रदेश में नर्सिंग शिक्षा को और अधिक पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से यह बदलाव किया गया है। अब योग्य और प्रतिभाशाली छात्रों को ही प्रवेश मिलेगा, जिससे चिकित्सा क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग पेशेवर तैयार किए जा सकें।
यदि आप नर्सिंग क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दें। वैज्ञानिक दृष्टिकोण, गणितीय दक्षता और सामान्य ज्ञान पर विशेष ध्यान दें। साथ ही, प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट और संदर्भ पुस्तकों का उपयोग करें।
यूपी में जीएनएम कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव से छात्रों को योग्यता के आधार पर सीट प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। परीक्षा प्रणाली पारदर्शी होगी और छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर साबित होगी।
Published on:
04 Apr 2025 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
