
लखनऊ सहित कई जिलों में बदलेगा मौसम, तेज हवा और बारिश
Weather Change: उत्तर प्रदेश के लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। खासतौर पर लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, मेरठ और आगरा में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के टकराने के कारण मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है। इसके प्रभाव से उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश हो रही है, जिसका असर यूपी पर भी पड़ रहा है।
उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से तापमान 42°C के पार जा रहा था, जिससे भीषण गर्मी और लू चल रही थी। लेकिन इस बदलाव से अब लोगों को राहत मिलेगी और दिन-रात के तापमान में गिरावट होगी।
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम सुहावना बना रहेगा और अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। इस दौरान लोगों को सावधानी बरतने और खराब मौसम में बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है।
Updated on:
03 Apr 2025 04:21 pm
Published on:
03 Apr 2025 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
