
यूपीटीईटी 2021 की परीक्षा की नई डेट जारी हो गई है। 23 जनवरी को परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। पर इस बार कोई चक नहीं होगी। यूपी की योगी सरकार ने बड़े कड़े इंतजाम किए हैं। अगर कोई भी गड़बड़ पाई गई तो सख्त कार्रवाई होगी यह तय है। इसी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपीटीईटी 2021 के परीक्षार्थियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। यूपीटीईटी 2021 की परीक्षा को देने के लिए परीक्षार्थियों को बस यात्रा की फ्री सुविधा दी जा रही है। रास्ते में कोई परेशानी न हो और बस कंडक्टर किसी भी प्रकार का रोड़ा न अटकाए इसलिए फ्री यात्रा की सुविधा को प्रवेशपत्र पर अंकित किया जा रहा है। इस काम को पूरा होने में एक दो दिन का समय लग सकता है। इस वजह से 23 जनवरी को होने वाली इस परीक्षा के लिए पूर्व में घोषित कार्यक्रम के मुताबिक 12 जनवरी को प्रवेश पत्र जारी होने में देरी हो रही है। यूपीटीईटी 2021 के परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जा चुका है।
UPTET रद करने का दावा गलत
यूपीटीईटी 2021 का प्रश्नपत्र लीक होने से यह परीक्षा रद हो गई थी। हाल ही में अलग-अलग रिपोर्टों में दावा किया गया था कि 23 जनवरी, 2022 को होने वाली यूपी टीईटी परीक्षा स्थगित कर दी गई है। बताया गया कि, चुनाव आयोग की ओर से राज्य में आचार संहिता लागू कर दी गई है। इसलिए भर्ती परीक्षा नहीं हो सकती है। पर यह सब गलत है, यूपी टीईटी परीक्षा अपने तय कार्यक्रम के अनुसार होगी।
UPTET रद करने का दावा
दूसरा दावा था कि यूपी में कोविड-19 की तीसरी लहर तेज होने की वजह से परीक्षाएं टाल दी गई हैं। पर राज्य सरकार ने ऐसी कोई सूचना जारी नहीं की है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का कार्यक्रम अभी पूर्ववत है। इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।
UPTET परीक्षा केंद्र निर्धारण पूरा
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जहां प्राथमिक स्तर की परीक्षा 2,532 केंद्रों पर होगी, वहीं, उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा 1733 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
यूपी टीईटी परीक्षा 23 जनवरी को होगी
यूपी टीईटी परीक्षा 23 जनवरी 2022 को होगी। यह परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। पहली शिफ्ट 10 बजे से 12.30 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट का एग्जाम 2.30 से 5 बजे तक होगा।
उम्मीदवार अपना प्रवेश-पत्र ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे :-
चरण -1 उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
चरण -2 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
चरण -3 अपने रजिस्ट्रेशन लॉगिन विवरण दर्ज करें।
चरण -4 यूपी टीईटी प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।
Updated on:
12 Jan 2022 08:17 pm
Published on:
12 Jan 2022 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
