यूपीटीईटी परीक्षार्थियों को 23 जनवरी के लिए यूपी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, गिफ्ट का नाम प्रवेशपत्र पर रहेगा दर्ज
लखनऊPublished: Jan 12, 2022 08:17:41 pm
UPTET 2021 सरकार ने यूपीटीईटी परीक्षार्थियों को एक बड़ा तोहफा दिया। यूपीटीईटी 2021 परीक्षा 23 जनवरी को दो पालियों में कराई जाएगी। पहली शिफ्ट 10 बजे से 12.30 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट का एग्जाम 2.30 से 5 बजे तक होगा। जहां प्राथमिक स्तर की परीक्षा 2,532 केंद्रों पर होगी, वहीं, उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा 1733 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जाने तोहफा क्या है?


UPTET new exam date
यूपीटीईटी 2021 की परीक्षा की नई डेट जारी हो गई है। 23 जनवरी को परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। पर इस बार कोई चक नहीं होगी। यूपी की योगी सरकार ने बड़े कड़े इंतजाम किए हैं। अगर कोई भी गड़बड़ पाई गई तो सख्त कार्रवाई होगी यह तय है। इसी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपीटीईटी 2021 के परीक्षार्थियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। यूपीटीईटी 2021 की परीक्षा को देने के लिए परीक्षार्थियों को बस यात्रा की फ्री सुविधा दी जा रही है। रास्ते में कोई परेशानी न हो और बस कंडक्टर किसी भी प्रकार का रोड़ा न अटकाए इसलिए फ्री यात्रा की सुविधा को प्रवेशपत्र पर अंकित किया जा रहा है। इस काम को पूरा होने में एक दो दिन का समय लग सकता है। इस वजह से 23 जनवरी को होने वाली इस परीक्षा के लिए पूर्व में घोषित कार्यक्रम के मुताबिक 12 जनवरी को प्रवेश पत्र जारी होने में देरी हो रही है। यूपीटीईटी 2021 के परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जा चुका है।