31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त सामान: माता पिता के अकाउंट में पैसा भेजेगी Yogi सरकार

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक में 9 प्रस्तावों पर मुहर लगाई है। जिसमें सरकारी और अर्ध सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को ज्यादा लाभ मिल सकेगा। इसमें कक्षा एक से लेकर 8 तक पढ़ने वाले बच्चों को सीधे उनके खाते में पैसा भेजने की व्यवस्था की गई है। जिससे वो स्कूल की ड्रेस, जूता, मोजा, बैग, इत्यादी खुद से खरीद सकेंगे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dinesh Mishra

Jul 26, 2022

File photo of UP Primary Schools on DBT

File photo of UP Primary Schools on DBT

यूपी सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट निर्णय में जिन प्रमुख 9 प्रस्तावों को पास किया है। उनमें डीबीटी योजना भी है। जिसके ज़रिए स्कूलो में पढ़ने वाले बच्चों के माता पिता के अकाउंट में पैसा भेजने की तैयारी की जा रही है। जिससे अब बिचौलियों को हटाने मे सहायता मिलेगी।


स्कूलों में ड्रेस, यूनिफ़ार्म और स्वेटर के लिए सीधे खाते में पैसा भेजेगी सरकार
उत्तर प्रदेश ने वर्ष 2022-23 में प्रदेश में परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं अशासकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा- 1 से 8 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निःशुल्क यूनीफार्म, स्वेटर, जूता-मोजा, स्कूल बैग, स्टेशनरी का पैसा बच्चों के खाते में दिया जाएगा।

परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं अशासकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में लागू होगी योजना

मंत्रिपरिषद ने शैक्षिक सत्र वर्ष 2022-23 में प्रदेश में परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं अशासकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा-01 से 08 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के उपयोगार्थ निःशुल्क यूनीफाॅर्म, स्वेटर, जूता-मोजा, स्कूल बैग तथा स्टेशनरी की धनराशि प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण (डी0बी0टी0) के माध्यम से सीधे छात्र-छात्राओं के माता/पिता/अभिभावकों के खाते में अन्तरित करने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है।
मंत्रिपरिषद ने वित्त विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष में केन्द्रांश प्राप्त होने की प्रतीक्षा किये बिना निःशुल्क यूनीफाॅर्म, स्वेटर, जूता-मोजा, स्कूल बैग तथा स्टेशनरी के मद की सम्पूर्ण धनराशि की अग्रिम वित्तीय स्वीकृति निर्गत करने हेतु प्रस्ताव को भी अनुमोदित कर दिया है।


ज्ञातव्य है कि वर्तमान में कक्षा-01 से 08 तक के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क यूनीफाॅर्म केन्द्र एवं राज्य सरकार के बजट से निशुल्क उपलब्ध कराये जाने का प्राविधान है। शैक्षिक वर्ष 2021-22 में डी0बी0टी0 के माध्यम से लाभान्वित छात्र-छात्राओं की संख्या 1,56,28,171 है। शैक्षिक वर्ष 2022-23 में 02 करोड़ छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य है।

छात्रा-छात्राओं को निःशुल्क यूनीफाॅर्म, स्वेटर, जूता-मोजा, स्कूल बैग तथा स्टेशनरी उपलब्ध कराया जाना वचनबद्ध देयता है। डी0बी0टी0 के माध्यम से धनराशि हस्तान्तरण के फलस्वरूप निःशुल्क यूनीफाॅर्म, स्वेटर, जूता-मोजा, स्कूल बैग तथा स्टेशनरी हेतु धनराशि उपलब्ध कराने की पारदर्शी व्यवस्था स्थापित हो सकेगी तथा हस्तान्तरित धनराशि का आॅडिट ट्रेल रहेगा।

यह भी पढे:यूपी कैबिनेट: गांवों में मिनी सचिवालय, 'हर घर तिरंगा' के लिए करोड़ो झंडे बांटेगी सरकार, NCR Tax Free

विद्यालयों में नामांकित सभी बच्चों को एक साथ ही उक्त पांचों सुविधाएं-यूनीफाॅर्म, स्वेटर, जूता-मोजा, स्कूल बैग तथा स्टेशनरी उपलब्ध हो सकेंगी। इससे स्थानीय स्तर पर बाजार विकसित होगा, जिसके फलस्वरूप ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे। छात्र/छात्राओं को समय से सुविधाएं उपलब्ध होने से उनकी उपस्थिति एवं सीखने-सिखाने के वातावरण में सुधार होगा और कक्षा के अनुसार दक्षता प्राप्त करने हेतु अधिक अवसर मिल सकेगा।