21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Impact: यूपी में बनेंगे नौ नए पर्यटन सर्किट, ये है पूरी प्लानिंग

यूपी में नए पर्यटन सर्किट बनने का प्रस्ताव तैयार हो गया। इसके तहत प्रदेश में 9 नए सर्किट के पर्यटन का विकास होगा।

3 min read
Google source verification
grff

लखनऊ. यूपी में नए पर्यटन सर्किट बनने का प्रस्ताव तैयार हो गया। इसके तहत प्रदेश में 9 नए सर्किट के पर्यटन का विकास होगा। राम सर्किट के बाद अब प्रदेश में कृष्ण, जैन, सूफी और दूसरे सर्किट बनेंगे। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश देश का दूसरा ऐसा पर्यटन स्थल है जहां घरेलू पर्यटक आते हैं। वहां विदेशी पर्यटकों के मामले में यूपी का तीसरा स्थान हैं।

महाभारत सर्किट से सरकार मेरठ में हस्तिनापुर को, फर्रुखाबाद में कम्पिल और अहिच्छत्र को जोड़ेगी। बरेली जिले का तहसील आवंला जो उत्तरी पांचाल की प्राचीन राजधानी जो अब रामनगर में मिला दी गई है उसे शामिल किया जाएगा। कृष्ण सर्किट के लिए सरकार मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, गोकुल, बरसाना और नंदगांव को जोड़ेगी।

पर्यटन की बुकलेट में प्रस्तावित नए सर्किट

पर्यटन की बुकलेट में यूपी में जैन सर्किट भी प्रस्तावित है। जैन सर्किट मेरठ, आगरा , कौशांबी, वाराणसी, देवरिया, अयोध्या, श्रावस्ती और फर्रुखाबाद को जोड़ रहा है। सूफी सर्किट फतेहपुर सीकरी , रामपुर, बदायूं, बरेली, लखनऊ, काकोरी, देवा शरीफ , बहराइच, इलाहाबाद, किछोछा शरीफ, सैयद कदक शाह दरगाह, कांतित शरीफ दरगाह जोड़ रहा है।

वहीं सूफी सर्किट में बहराइच को जोड़े जाने पर आरएसएस की आलोचना का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि यहां पर गाजी बाबा का मकबरा बना है। आरएसएस और इससे संबद्ध संगठन गाजी बाबा (गाजी सैयद सालार मसूद) को आक्रमणकारी मानते हैं जिन्हें राजा सुहेलदेव ने हराया था और उन्होंने बाद में राजा सुहेलदेव की याद में स्मारक बनाए जाने की मांग की थी।सरकार शिल्प, व्यंजन और संस्कृति को भी इस सर्किट से जोड़ना चाहती है। इसके लिए लखनऊ, आगरा, रामपुर, फिरोजाबाद,वाराणसी, मुरादाबाद, गोरखपुर, आजमगढ़, कन्नौज, पीलीभीत, बरेली, अलीगढ़ और नजीबाबाद को शामिल किया जा रहा है।

वॉटर स्पोर्ट्स सर्किट भी शामिल

साहसिक यात्रा को इस लिस्ट में शामिल करते हुए वॉटर स्पोर्ट्स सर्किट बनाए जाने की योजना है इसमें गोरखपुर का रामगढ़ ताल, पीलीभीत का चूका, ललितपुर में माता टीला और झांसी में राजगढ़ और विंध्या को जोड़ जाएगा। सरकार कंवर सर्किट को बागपत, गाजियाबाद, गोंडा, लखीमपुर खीरी, कालिंजर औरसे भी जोड़ेगी।

विंध्याचल, बलरामपुर, वाराणसी, कौशांबी, इलाहाबाद, सोनभद्र और सहारनपुर को शक्तिपीठ सर्किट से जोड़ा गया है। कानपुर में बिठूर , लखनऊ में काकोरी और दूसरे कैन्टोन्मेंट इलाकों को स्वतंत्रता संग्राम सर्किट से जोड़ा गया है।

अब टूरिस्ट हेलिकॉप्टर से भी यूपी के शहर व पर्यटन स्थल घूूम सकेंगे। इसके लिए पवन हंस कंपनी के साथ यूपी टूरिज्म का एमओयू साइन किया गया है। वहीं पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पर्यटन पुलिस बल की संख्या दोगनी की जाएगी। इसके अलावा यूपी टूरिज्म गाइड्स को विशेष ट्रेनिंग देगा ताकि वह पर्यटकों को पर्यटन स्थलों का गौरवशाली इतिहास समझा सकें। पर्यटन को उद्दोग का दर्जा दिया जाए इसके लिए वह
प्रयासरत हैं।

भेजा गया प्रस्ताव

प्रमुख सचिव पर्यटन अवनीश अवस्थी ने बताया कि सरकार का टूरिस्ट सर्किट के विकास पर काफी फोकस है। पर्यटन विभाग की ओर से पूरी प्लानिंग सरकार को भेज दी गई है। कई टूरिस्ट स्पॉट्स पर विकास कार्य शुरू भी हो गए हैं।

संयुक्त निदेशक (पर्यटन) पीके सिंह का कहना है कि सरकार पर्यटन के बढ़ावा देने में पूरा प्रयास कर रही है। पर्यटन की ओर से सभी सर्किट के लिए खर्च होने वाले बजट का प्रपोजल भी सरकार को भेज दिया गया है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही यह बजट पास कर दिया जाएगा।

हाल ही में पूरे हुए प्रोजेक्ट

-सारनाथ में बुद्ध थीम पार्क- 231 लाख
-सारंग नाथ कुंड- 262.82 लाख
-घाट मारकंडे महादेव -428.61 लाख
-गुरुधाम मंदिर का विकास- 74.03 लाख

इन प्रोजेक्ट्स पर चल रहा है काम

साउंड लाइट शो, सारनाथ – 770.34 लाख

मथुरा-

थीम पार्क ,अकबरपुर- 1493.09 लाख
टूरिज्म डेवलेपमेंट (जय कुंड, चंद्रा सरोवर, कृष्ण सरोवर)

-टूरिज्म फैसिलिटेशन सेंटर -935.76 लाख

इन प्रोजेक्ट्स पर शुरू होगा काम

रामायण सर्किट

श्रृंगवरपुर में पर्यटन विकास- 2416.81 लाख

चित्रकूट में पर्यटन विकास-4528.55 लाख


बुद्धिस्ट सर्किट -

श्रावस्ती- 4084.93 लाख

कपिलावस्तु- 4095.04 लाख

कुशीनगर- 1817.25 लाख

अयोध्या - 13330.55 लाख

संबंधित खबरें

-हेरिटेज सर्किट के अंतरगत 34 जिलों में पर्यटन विकास-18045 लाख

-बुंदेलखंड सर्किट के विकास के लिए भी भेजा प्रस्ताव