
यूपी में महाविद्यालयों में बटेंगे ऐसे टेबलेट, बिना इंटरनेट के भी छात्र कर सकेंगे उपयोग
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (UP Government) राज्य के सात पिछड़े जिलों के सरकारी कॉलेजों में टैबलेट बांटेगी। इन टैबलेट्स को कॉलेज की लाइब्रेरी में रखा जाएगा और पुस्तकों की तरह छात्रों को दिया जाएगा। इस पर उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने कहा कि चिन्हित किए गए जिलों के 18 सरकारी कॉलेजों में 160 टैबलेट खरीदने का फैसला लिया गया है। विद्यार्थियों को पुस्तकालय से पुस्तकों की तरह टैबलेट भी निर्धारित समय अवधि के लिए आवंटित किए जाएंगे। विद्यार्थी बिना इंटरनेट सुविधा के भी इन टैबलेट का उपयोग कर सकेंगे।
संसाधनों के अभाव में उपलब्ध हो रहे टैबलेट
उच्च शिक्षा विभाग की अपर मुख्य मोनिका एस गर्ग ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष ऑनलाइन पढ़ाई पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा टैबलेट वितरण की योजना चिन्हित किए गए जिलों में इंटरनेट सुविधाओं और विद्यार्थियों के पास संसाधनों के अभाव को देखते हुए बनाई गई है।
इन जिलों में दिए जाएंगे टैबलेट
जिन जिलों में ये टैबलेट दिए जाएंगे, उनमें श्रावस्ती, चंदौली, सोनभद्र, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, फतेहपुर और चित्रकूट शामिल हैं। प्रत्येक टैबलेट में 10 इंच की स्क्रीन होगी और इसकी गुणवत्ता उच्च स्तर की होगी ताकि छात्रों की दृष्टि पर इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव न हो।
Published on:
23 Dec 2020 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
