28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में महाविद्यालयों में बटेंगे ऐसे टेबलेट, बिना इंटरनेट के भी छात्र कर सकेंगे उपयोग

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (UP Government) राज्य के सात पिछड़े जिलों के सरकारी कॉलेजों में टैबलेट बांटेगी। इन टैबलेट्स को कॉलेज की लाइब्रेरी में रखा जाएगा और पुस्तकों की तरह छात्रों को दिया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
यूपी में महाविद्यालयों में बटेंगे ऐसे टेबलेट, बिना इंटरनेट के भी छात्र कर सकेंगे उपयोग

यूपी में महाविद्यालयों में बटेंगे ऐसे टेबलेट, बिना इंटरनेट के भी छात्र कर सकेंगे उपयोग

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (UP Government) राज्य के सात पिछड़े जिलों के सरकारी कॉलेजों में टैबलेट बांटेगी। इन टैबलेट्स को कॉलेज की लाइब्रेरी में रखा जाएगा और पुस्तकों की तरह छात्रों को दिया जाएगा। इस पर उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने कहा कि चिन्हित किए गए जिलों के 18 सरकारी कॉलेजों में 160 टैबलेट खरीदने का फैसला लिया गया है। विद्यार्थियों को पुस्तकालय से पुस्तकों की तरह टैबलेट भी निर्धारित समय अवधि के लिए आवंटित किए जाएंगे। विद्यार्थी बिना इंटरनेट सुविधा के भी इन टैबलेट का उपयोग कर सकेंगे।

संसाधनों के अभाव में उपलब्ध हो रहे टैबलेट

उच्च शिक्षा विभाग की अपर मुख्य मोनिका एस गर्ग ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष ऑनलाइन पढ़ाई पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा टैबलेट वितरण की योजना चिन्हित किए गए जिलों में इंटरनेट सुविधाओं और विद्यार्थियों के पास संसाधनों के अभाव को देखते हुए बनाई गई है।

इन जिलों में दिए जाएंगे टैबलेट

जिन जिलों में ये टैबलेट दिए जाएंगे, उनमें श्रावस्ती, चंदौली, सोनभद्र, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, फतेहपुर और चित्रकूट शामिल हैं। प्रत्येक टैबलेट में 10 इंच की स्क्रीन होगी और इसकी गुणवत्ता उच्च स्तर की होगी ताकि छात्रों की दृष्टि पर इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव न हो।

ये भी पढ़ें: चार पतियों को लूट चुकी महिला ने पांचवे से मांगा जमीन का हिस्सा, किया इंकार, फिर पहले पति पर लगाया ये आरोप

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के बाद आईआरसीटीसी कराएगा रामायाण यात्रा, 10 हजार से भी कम खर्च में कर सकेंगे पर्यटन स्थलों में दर्शन