
फोटो सोर्स : Patrika : गृह विभाग ने जारी किया आदेश, पुलिस भर्ती में मिलेगा विशेष लाभ
UP Govt Jobs Ex-Agniveer Benefits: उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व अग्नि वीरों को बड़ी सौगात देते हुए पुलिस विभाग में भर्ती के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण लागू कर दिया है। यह आरक्षण आरक्षी (सिपाही), पीएसी, आरक्षी घुड़सवार और फायरमैन पदों पर लागू होगा। सरकार के इस निर्णय का लाभ वर्ष 2026 और उसके बाद सेवा से बाहर होने वाले अग्निवीरों को मिलेगा। गृह विभाग ने इसके लिए आधिकारिक शासनादेश जारी कर दिया है। राज्य सरकार का यह कदम न केवल अग्निवीर योजना के तहत सेवामुक्त होने वाले युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने वाला है, बल्कि इससे पुलिस बल को भी अधिक प्रशिक्षित और अनुशासित जवान मिलने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने यह निर्णय 3 जून को हुई कैबिनेट बैठक में लिया था। राज्यपाल की अनुमति के बाद गृह विभाग ने मुख्य सचिव (गृह) संजय प्रसाद के हस्ताक्षर से इसका आदेश जारी कर दिया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि वर्ष 2026 और उसके बाद सेना से चार वर्ष की सेवा के बाद सेवा-मुक्त होकर लौटने वाले अग्निवीर इस आरक्षण का लाभ ले सकेंगे।
राज्य सरकार का कहना है कि यह फैसला सेना में सेवा देने वाले युवाओं को नागरिक जीवन में रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है। अग्निवीर योजना के तहत चार वर्ष की सेवा के बाद युवाओं को नियमित सेना में नहीं लिया जाता, ऐसे में उनके लिए रोजगार के वैकल्पिक मार्ग खोलना जरूरी था। अब यह युवा अपनी सेना में मिली ट्रेनिंग और अनुशासन का लाभ उठाकर पुलिस बल का हिस्सा बन सकेंगे। इससे न केवल उनके करियर को स्थायित्व मिलेगा, बल्कि पुलिस बल को भी अधिक कुशल, अनुशासित और शारीरिक रूप से दक्ष जवान मिलेंगे।
राज्य सरकार ने 'अग्निपथ योजना' की घोषणा के समय ही यह संकेत दे दिया था कि अग्निवीरों को भविष्य में राज्य की विभिन्न सेवाओं में प्राथमिकता दी जाएगी। अब उत्तर प्रदेश इस दिशा में पहला बड़ा कदम उठाने वाला प्रमुख राज्य बन गया है। इससे अन्य राज्यों को भी प्रेरणा मिल सकती है।
सेना के पूर्व अधिकारी इस कदम का स्वागत कर रहे हैं। सेवानिवृत्त कर्नल अजय त्रिपाठी का कहना है, "यह एक अत्यंत सकारात्मक निर्णय है। अग्निवीरों को समाज की मुख्यधारा में वापस लाने और उनका अनुभव उपयोग में लाने का यह सही तरीका है। पुलिस बल में उनका समावेश बल को और अधिक प्रभावशाली बनाएगा।" वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मानते हैं कि इससे पुलिस में फिजिकल फिटनेस, अनुशासन और रणनीतिक सोच को मजबूती मिलेगी।
इस फैसले के बाद राज्य में अग्निवीर योजना के तहत सेवा दे रहे और इस योजना में शामिल होने की सोच रहे युवाओं में खुशी की लहर है। कानपुर के अग्निवीर पंकज यादव कहते हैं, "सेना के बाद क्या करूंगा, इसको लेकर पहले थोड़ी चिंता थी। अब यह सुनकर राहत मिली है कि पुलिस में भी मौका मिलेगा। हम अपनी ट्रेनिंग को देश की सेवा में और आगे बढ़ा सकेंगे।"
Published on:
07 Jun 2025 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
