
DM Raghwendra Vikram Singh
लखनऊ. बरेली के डीएम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। डीएम बरेली राघवेंद्र विक्रम सिंह द्वारा फेसबुक पर की गई विवादित टिप्पणी के मामले में कमीश्नर बरेली पीवी जगनमोहन ने अपनी जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी है। रिपोर्ट में डीएम बरेली की फेसबुक टिप्पणी को गलत और गैरजिम्मेदाराना ठहराते हुए कार्रवाई की सिफारिस की गई है। अब इस मामले अंतिम फैसला सीएम योगी आदित्यनाथ को करना है। बतादें कि कासगंज ङ्क्षहसा के बाद डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर कासगंज और बरेली को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद इस पर काफी बवाल हुआ था। उन्हें सीएम ने लखनऊ तलब कर लिया था।
डीएम की विवादित पोस्ट योगी सरकार के संज्ञान में आते ही सीएम ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई थी। सीएम ने नाराजगी के बाद डीएम ने विवादित पोस्ट को हटा लिया था, लेकिन सरकार और सत्तारूढ़ दल दोनों ने ही गंभीरता से लिया था। सीएम योगी ने इसे गंभीरता से लिया और उनके निर्देश पर अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक दीपक त्रिवेदी ने डीएम के इस व्यवहार की जांच कमीश्रर बरेल पीवी जगनमोहन को सौंपी। कमिश्रर ने अपनी रिपोर्ट नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग को सौंप दी है। विभाग ने इस रिपोर्ट को आगे कार्रवाई के लिए भेज दिया है। अब जांच रिपोर्ट पर मुख्य सचिव राजीव कुमार और प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल से चर्चा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ को अंतिम फैसला करना है।
26 जनवरी को कासगंज में तिरंगा यात्री निकाली गई थी इस यात्रा के दौरान बवाल हो गया था जिसमें चंदन गुप्ता नामक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी। उसके बाद कासगंज में कई दिनों तक बवाल होता रहा। वहीं शुक्रवार को कुछ बाइक सवार युवक चंदन गुप्ता के पिता को जान से मारने की धमकी दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अफसर वहां पहुंचे और घरवालों की सुरक्षा बढ़ा दी। वहीं इस मामले में डीजीपी ने रिपोर्ट तलब कर ली है। इसके बाद से चंदन के पिता सुशील गुप्ता अपने शिवालय गली स्थित मकान में सदमें में हैं। सुशल गुप्ताने बताया कि कुछ बाइक सवार उनके घर पर आए और जान से मारने की धमकी दी।
Published on:
03 Feb 2018 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
