
दो लाख वाहनों का सफर आसान, 20 लाख को राहत
UP Highway Development: लखनऊ के नागरिकों के लिए शुक्रवार का दिन बड़ी राहत लेकर आया जब मुंशीपुलिया और खुर्रम नगर फ्लाईओवर का औपचारिक लोकार्पण किया गया। इन पुलों के चालू होने से राजधानी के इस क्षेत्र में दो लाख से अधिक वाहनों का आवागमन सुगम हो गया है। साथ ही, लगभग 20 लाख की आबादी को जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि, निर्माण कार्य अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है और कुछ खामियों को दुरुस्त करने का कार्य लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा जारी है।
यह दोनों फ्लाईओवर लखनऊ-अयोध्या और लखनऊ-सीतापुर-दिल्ली को जोड़ने वाले हाईवे-24ए पर स्थित हैं। 2016 में एनएचएआई द्वारा कराए गए यातायात सर्वेक्षण में पाया गया था कि इस मार्ग पर रोज़ाना 46,000 से अधिक वाहन गुजरते थे, जो बाद में बढ़कर दो लाख से अधिक हो चुके थे। लगातार जाम की समस्या को देखते हुए, राज्य सरकार ने करीब 440 करोड़ रुपये की लागत से इन दोनों फ्लाईओवरों के निर्माण को मंजूरी दी थी।
इन फ्लाईओवरों के चालू होने से इंदिरा नगर, मानस एन्क्लेव, मुंशीपुलिया, गोमतीनगर, चिनहट, कमता, इस्माइलगंज, आईएम रोड, विकास नगर, कंचनपुर, कल्याणपुर, अलीगंज, कपूरथला, कुर्सी रोड और गुडम्बा जैसे क्षेत्रों के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।
अब लखनऊ से अयोध्या, सीतापुर और दिल्ली की यात्रा करने वाले लोगों को भी कम समय में जाम से बचते हुए आसानी से सफर करने का अवसर मिलेगा।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं रहा- नितिन गडकरी
स्थानीय नागरिकों ने इन पुलों के शुरू होने पर राहत महसूस की है। लोगों का कहना है कि इससे न केवल उनका दैनिक सफर आसान होगा, बल्कि व्यवसाय और अन्य गतिविधियों में भी तेजी आएगी। हालांकि, जनता ने निर्माण कार्य को लेकर कुछ असंतोष भी व्यक्त किया है और कहा है कि कार्य को जल्दबाजी में पूरा करने के कारण कई जगहों पर खामियां दिख रही हैं।
Published on:
15 Feb 2025 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
