
यूपी में सस्ता मकान चाहिये तो जल्दी करें, 31 मार्च तक मिलगी ढाई लाख की अलग छूट, मिलेगा बंपर फायदा
लखनऊ. यूपी में कम लोन पर सस्ते मकान पाने की चाह रखने वालों के लिये बड़ी खुशखबरी है। सस्ते मकान लेने के लिए 1.50 लाख रुपये की धनराशि तक ब्याज में अतिरिक्त कटौती की सुविधा अब 31 मार्च 2022 तक लोगों को मिलेगी। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इस योजना का सीधा लाभ उत्तर प्रदेश के मध्य और निम्न मध्य वर्ग की जनता को मिलेगा। दरअसल सरकार ने जरूरतमंदों को घर उपलब्ध कराने के लिए कई आवासीय योजनाएं शुरू की हैं। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना और अफोर्डेबल हाउसिंग योजना प्रमुख हैं।
यूपी में मिलेंगे सस्ते मकान
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत यूपी में 16,28,196 मकान स्वीकृत किए जा चुके हैं। इस योजना में मकान लेने वालों को केंद्र सरकार की तरफ से 1.50 लाख और राज्य सरकार एक लाख रुपये का अनुदान मिलता है। इसी तरह शहरों में दो कमरे का सस्ता मकान बनाकर देने के लिए अफोर्डेबल हाउसिंग योजना शुरू की गई है। अब यूपी सरकार भी इस योजना में मकान बनाने की नीति तय कर रही है। राज्य सरकार की तैयारी है कि वह पीपीपी मॉडल पर इस योजना में मकान बनाएगी और लोगों को देगी। इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा 31 मार्च 2022 तक सुविधा देने से मध्य और निम्न मध्य वर्ग के लोगों को अफोर्डेबल हाउसिंग योजना में मकान लेने का रास्ता भी साफ होगा।
प्रवासियों को भी मिलेगा मकान
इसी के साथ केंद्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए किफायती किराया आवास योजना भी शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत सस्ते मकान बनाकर प्रवासीय मजदूरों को दिया जाना है। केंद्र सरकार की योजना की तरह ही यूपी में प्रवासी मजदूरों को मकान देने संबंधी नीति बनाई जा रही है। मोदी सरकार द्वारा इस योजना के लिए टैक्स में छूट देने से बड़ी राहत भी मिलेगी और प्रवासियों को आसानी से मकान भी मिलेगा।
Published on:
03 Feb 2021 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
