
अयोध्या, झांसी, मेरठ, गाजियाबाद और लखनऊ में आवास विकास परिषद की नई योजनाएं फोटो सोर्स : Patrika
Awas Vikas Yojana: उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने राज्य के पांच प्रमुख शहरों में नई आवासीय योजनाएं शुरू करने का फैसला किया है। ये योजनाएं लखनऊ, अयोध्या, झांसी, मेरठ और गाजियाबाद में लागू की जाएंगी, जिनमें हजारों की संख्या में भूखंड और आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। इन योजनाओं का उद्देश्य आम नागरिकों को बेहतर आवास सुविधाएं उपलब्ध कराना है, खासकर मध्यमवर्गीय और निम्न आय वर्ग के लोगों को किफायती दरों पर आवास मुहैया कराना।
इन योजनाओं का उद्देश्य शहरीकरण के साथ-साथ नियोजित और पर्यावरण अनुकूल विकास को बढ़ावा देना है। सभी योजनाएं RERA पंजीकृत हैं, जिससे खरीदारों को कानूनी सुरक्षा मिलेगी। राज्य सरकार को उम्मीद है कि इन योजनाओं से आमजन को बड़ा लाभ मिलेगा और आवास संकट से जूझ रहे परिवारों को राहत मिलेगी। पिछले वर्षों में लखनऊ, गाजियाबाद और मेरठ में हुई योजनाओं को जनता से अच्छा प्रतिसाद मिला था, जिसके बाद यह नई पहल की जा रही है।
Published on:
18 Jul 2025 07:42 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
