
लखनऊ. AKTU के यूपी इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन और सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज को एआईसीटीई की मान्यता मिल गई है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) की ओर से दोनों ही संस्थानों का अप्रूवल हो गया है। एकेटीयू ने पिछले ही साल ही इन दोनों संस्थान शुरू किए थे। डिजाइन इंस्टिट्यूट में जहां पिछले साल दाखिले शुरू हो गए थे तो वहीं सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में इस साल दाखिले होने जा रहे हैं। ऐसे में यह विवि के लिए बड़ी उपलब्धि है।
जानें कितनी हैं सीटें
एकेटीयू के प्रवक्ता आशीष मिश्रा ने बताया कि डिजाइन इंस्टिट्यूट में बैचलर ऑफ डिजाइन में 40 सीटें हैं जबकि मास्टर ऑफ डिजाइन की 18 सीटें है। कोर्स शुरू होने के बाद एआईसीटीई की टीम ने इंस्टिट्यूट का निरीक्षण किया था। इसके तहत कोर्स से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षकों की गुणवत्ता, पाठ्यक्रम, समेत अन्य गतिविधियों का परीक्षण किया था।
वहीं सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में एमटेक कम्प्यूटर साइंस व इंजिनियरिंग में साइबर सिक्यॉरिटी के पाठ्यक्रम के साथ ही इस साल से एमटेक इन कम्प्यूटर ऐप्लिकेशन, नैनो टेक्नॉलजी व मेकाट्रॉनिक्स में एमटेक पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। इन सभी की गुणवत्ता बेहतर होने के कारण एआईसीटीई ने इन्हें अप्रूव कर दिया है। इससे अब इन कोर्सों के छात्रों को स्कॉलरशिप भी मिल सकेगी तो वहीं आईआईटी जैसे संस्थानों के समकक्ष सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी जिससे गुणवत्तापरक शोध हो सकेंगे।
जानें क्या बोले वीसी
यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि डिजाइन इंस्टिट्यूट को एआईसीटीई से मान्यता मिलना बड़ी उपलब्धि है। नए पाठ्यक्रमों और पढ़ाई की गुणवत्ता की बेहतरी के लिए अब हम और प्रयास करेंगे जबकि डिजाइन इंस्टिट्यूट के निदेशक डॉ. वीरेंद्र पाठक ने कहा कि पिछले एक साल से इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है जिसके बेहतर परिणाम सामने आए हैं। सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज के निदेशक डॉ मनीष गौड़ ने कहा कि नैनोटेक्नॉलजी व मेकाट्रॉनिक्स महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम हैं। एआईसीटीई से अप्रूवल मिलने से कोर्स की वैल्यू और बढ़ गई है। यूपी इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन AICTE की मान्यता वाला पहला संस्थान बन गया है।
Published on:
10 May 2018 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
