7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heat wave Awareness Up: लू से बचाव को ‘CM Yogi’ का एक्शन मोड: ग्राम पंचायतों में लगेंगे कार्टून पोस्टर, चलेगा राज्यव्यापी जागरूकता अभियान

UP Government Scheme: उत्तर प्रदेश में लू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशभर में एक व्यापक जनजागरूकता अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं। यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से चलाए जा रहे इस अभियान में कार्टून पोस्टर, फिल्में और वीडियो के जरिए लोगों को हीट वेव से बचाव के उपाय बताए जाएंगे।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Apr 19, 2025

Gram Panchayat Campaign

Gram Panchayat Campaign

Heat Wave Awareness: उत्तर प्रदेश की तपती गर्मी में लू से बचाव को लेकर योगी सरकार पूरी तरह सतर्क हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूपीएसडीएमए) ने यूनिसेफ के सहयोग से एक वृहद जन जागरूकता अभियान शुरू किया है। इसका उद्देश्य लोगों को लू, वज्रपात, आगजनी जैसी प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए सचेत करना है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ के मौसम का बदला मिजाज: मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे में आंधी और बारिश का जारी किया अलर्ट

कार्टून से मिलेगा सीखने का मजेदार माध्यम

इस अभियान की खास बात यह है कि इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए आसानी से समझ में आने वाले हिंदी कार्टून फिल्मों का इस्तेमाल किया जा रहा है। 'लू से बचें और बचाएं' नामक इस विशेष एनिमेटेड फिल्म के माध्यम से लोगों को मनोरंजक शैली में गंभीर जानकारियां दी जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: गर्मियों की भीड़ में सफर होगा आसान, रेलवे ने शुरू की सुल्तानपुर-LTT स्पेशल ट्रेन

ग्राम पंचायत भवनों पर लगेंगे पोस्टर और विनाइल बोर्ड

प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में जागरूकता बढ़ाने के लिए 'क्या करें और क्या न करें' संबंधी जानकारी वाले विनाइल बोर्ड लगाए जाएंगे। इन पर हीट वेव, आगजनी, वज्रपात और अन्य आपदाओं से बचाव के निर्देशों को सरल भाषा और चित्रों के माध्यम से बताया जाएगा।

सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म का सहारा

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि सोशल मीडिया का भी इस अभियान में प्रमुख इस्तेमाल किया जा रहा है। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर लगातार वीडियो, ग्राफिक्स और अलर्ट मैसेज साझा किए जा रहे हैं, जिससे अधिक से अधिक लोग जागरूक बन सकें।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमतें फिर चर्चा में, जानें किस शहर और जिले में सबसे सस्ती है ईंधन

सार्वजनिक स्थलों पर प्रचार-प्रसार

बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सिनेमा हॉल, मॉल और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पंप लेट और वीडियो के माध्यम से जागरूकता फैलाई जाएगी। यूपीएसडीएमए ने इस कार्य के लिए जिलों को बजट भी आवंटित कर दिया है, ताकि जागरूकता सामग्री तैयार करने में किसी प्रकार की देरी न हो।

स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में चलेंगी कार्यशालाएं

लू से बचाव के इस अभियान के तहत स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। बच्चों को लू से बचने के आसान उपाय सिखाए जाएंगे, जैसे- घर से निकलते समय सिर ढकना, अधिक पानी पीना, दोपहर के समय बाहर न निकलना आदि।

यह भी पढ़ें: यूपी में आंधी-बारिश से तबाही: 13 की मौत, फसलें बर्बाद, हाईवे ठप

समय रहते उपाय जरूरी

गौरतलब है कि पिछले वर्षों में प्रदेश के कई जिलों में लू के कारण जानलेवा हालात बन चुके हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार राज्य सरकार ने पहले ही सतर्कता दिखाते हुए यह जनजागरूकता अभियान शुरू किया है।

प्रशासनिक मशीनरी हुई एक्टिव

सीएम योगी के निर्देश के बाद सभी जिलों के डीएम और सीडीओ को आदेश दे दिया गया है कि वे अपने-अपने जिलों में इस अभियान की निगरानी करें और सुनिश्चित करें कि हर पंचायत, स्कूल, और सार्वजनिक स्थल तक यह संदेश पहुंचे।

यह भी पढ़ें: यूपी के 45 जिलों में आंधी-बूंदाबांदी का अलर्ट, सीएम योगी ने दिए आपदा राहत कार्यों में तत्परता के निर्देश

समाज के हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास

अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है। सभी का सहयोग लेकर इस जागरूकता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

यह भी पढ़ें: UP CM Yogi ने दिए आपदा राहत कार्यों में तत्परता के निर्देश, गेहूं की फसल के संरक्षण और राहत वितरण पर विशेष जोर

लोगों से अपील

प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि वे लू के लक्षणों को पहचानें और सावधानी बरतें। अधिक पसीना आना, थकान, उल्टी या चक्कर आना जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत छांव में जाएं और डॉक्टर से संपर्क करें।