
Gram Panchayat Campaign
Heat Wave Awareness: उत्तर प्रदेश की तपती गर्मी में लू से बचाव को लेकर योगी सरकार पूरी तरह सतर्क हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूपीएसडीएमए) ने यूनिसेफ के सहयोग से एक वृहद जन जागरूकता अभियान शुरू किया है। इसका उद्देश्य लोगों को लू, वज्रपात, आगजनी जैसी प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए सचेत करना है।
इस अभियान की खास बात यह है कि इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए आसानी से समझ में आने वाले हिंदी कार्टून फिल्मों का इस्तेमाल किया जा रहा है। 'लू से बचें और बचाएं' नामक इस विशेष एनिमेटेड फिल्म के माध्यम से लोगों को मनोरंजक शैली में गंभीर जानकारियां दी जा रही हैं।
प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में जागरूकता बढ़ाने के लिए 'क्या करें और क्या न करें' संबंधी जानकारी वाले विनाइल बोर्ड लगाए जाएंगे। इन पर हीट वेव, आगजनी, वज्रपात और अन्य आपदाओं से बचाव के निर्देशों को सरल भाषा और चित्रों के माध्यम से बताया जाएगा।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि सोशल मीडिया का भी इस अभियान में प्रमुख इस्तेमाल किया जा रहा है। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर लगातार वीडियो, ग्राफिक्स और अलर्ट मैसेज साझा किए जा रहे हैं, जिससे अधिक से अधिक लोग जागरूक बन सकें।
बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सिनेमा हॉल, मॉल और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पंप लेट और वीडियो के माध्यम से जागरूकता फैलाई जाएगी। यूपीएसडीएमए ने इस कार्य के लिए जिलों को बजट भी आवंटित कर दिया है, ताकि जागरूकता सामग्री तैयार करने में किसी प्रकार की देरी न हो।
लू से बचाव के इस अभियान के तहत स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। बच्चों को लू से बचने के आसान उपाय सिखाए जाएंगे, जैसे- घर से निकलते समय सिर ढकना, अधिक पानी पीना, दोपहर के समय बाहर न निकलना आदि।
गौरतलब है कि पिछले वर्षों में प्रदेश के कई जिलों में लू के कारण जानलेवा हालात बन चुके हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार राज्य सरकार ने पहले ही सतर्कता दिखाते हुए यह जनजागरूकता अभियान शुरू किया है।
सीएम योगी के निर्देश के बाद सभी जिलों के डीएम और सीडीओ को आदेश दे दिया गया है कि वे अपने-अपने जिलों में इस अभियान की निगरानी करें और सुनिश्चित करें कि हर पंचायत, स्कूल, और सार्वजनिक स्थल तक यह संदेश पहुंचे।
अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है। सभी का सहयोग लेकर इस जागरूकता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि वे लू के लक्षणों को पहचानें और सावधानी बरतें। अधिक पसीना आना, थकान, उल्टी या चक्कर आना जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत छांव में जाएं और डॉक्टर से संपर्क करें।
Published on:
19 Apr 2025 11:17 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
