
गर्मियों में यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे ने शुरू की विशेष ट्रेनें
Railway Summer Holidays Train: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने गर्मियों के मौसम में यात्रियों की सुविधा हेतु एक विशेष ट्रेन की शुरुआत करने का निर्णय लिया है। यह कदम विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए राहत लेकर आया है जो छुट्टियों के इस मौसम में महाराष्ट्र के मुंबई क्षेत्र की यात्रा करना चाहते हैं या वहां से उत्तर प्रदेश लौटना चाहते हैं। सुल्तानपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) के बीच चलाई जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन का संचालन 11-11 फेरों में किया जाएगा।
रेल प्रशासन के अनुसार यह आरक्षित विशेष गाड़ी क्रमशः गाड़ी संख्या 04212 और 04211 के तहत चलेगी। गाड़ी संख्या 04212 (सुल्तानपुर से एलटीटी) 5 मई 2025 से 14 जुलाई 2025 तक प्रत्येक सोमवार को सुल्तानपुर से प्रस्थान करेगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 04211 (एलटीटी से सुल्तानपुर) 6 मई 2025 से 15 जुलाई 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।
रेलवे द्वारा जारी विवरण के अनुसार यह ट्रेन सुल्तानपुर से सुबह 04:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 02:00 बजे एलटीटी पहुंचेगी। लखनऊ स्टेशन पर इसका आगमन सुबह 06:20 बजे तथा प्रस्थान 06:30 बजे निर्धारित किया गया है। वहीं, वापसी की ट्रेन एलटीटी से शाम 04:35 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 11:00 बजे सुल्तानपुर पहुंचेगी। लखनऊ में इसका ठहराव रात 08:50 से 09:00 बजे तक होगा।
इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बीना, रानी कमलापति (भोपाल), इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, कल्याण एवं ठाणे स्टेशनों पर होगा। इस गाड़ी में कुल 20 कोच होंगे, जिनमें शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच शामिल होंगे।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को विशेष सुविधा मिलेगी और लम्बी दूरी की यात्रा भी आरामदायक हो सकेगी। गर्मियों के दौरान ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है और लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाते। ऐसे में इस विशेष गाड़ी से बड़ी राहत मिलेगी।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी टिकट बुकिंग समय रहते करवा लें क्योंकि यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित होगी। रेलवे स्टेशन और ट्रेन में साफ-सफाई, खानपान और अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। रेलवे ने यह भी संकेत दिए हैं कि यदि यात्रियों की संख्या में और अधिक वृद्धि देखी जाती है, तो इस ट्रेन के फेरों की संख्या में विस्तार भी किया जा सकता है।
यह ट्रेन न केवल उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच यात्रियों को जोड़ने का कार्य करेगी, बल्कि इससे मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों को भी यातायात सुविधा मिलेगी। रानी कमलापति, झांसी, बीना जैसे स्टेशन इस रूट में शामिल हैं जो लंबे समय से सीधी ट्रेन सेवाओं की मांग कर रहे थे। गौरतलब है कि इस विशेष ट्रेन के संचालन से लखनऊ मंडल के साथ-साथ अन्य यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी जो गर्मी की छुट्टियों में परिवार संग यात्रा की योजना बना रहे हैं।
रेलवे की इस पहल को यात्रियों द्वारा सराहा जा रहा है और लोग सोशल मीडिया पर भी रेलवे के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने कहा कि अगर ऐसी सुविधाएं नियमित रूप से जारी रहें तो भीड़भाड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा और ट्रेनों में सफर करना और भी आसान हो जाएगा।
Published on:
18 Apr 2025 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
