
जेपी नड्डा का नई टीम, यूपी के कोटे से इन तीन नेताओं को मिलेगी जगह, ऐलान जल्द
लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जगत प्रकाश नड्डा यानी जेपी नड्डा के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं। आने वाले समय में उनके सामने भाजपा शासित राज्यों में पार्टी को सत्ता में बरकरार रखने और विपक्ष से राज्यों को छीनने की बड़ी चुनौती है। जेपी नड्डा के सामने 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव भी किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। हालांकि उनके नेतृत्व में बीजेपी ने यूपी में पहले शानदार प्रदर्शन कर रखा है। ऐसे में यहां उस प्रदर्शन को दोहराने के लिए पार्टी संगठन को मजबूत करना होगा। जेपी नड्डा के सामने अपनी नई टीम बनाना भी चुनौती है।
टीम में यूपी को मिलेगी तवज्जो
दरअसल राष्ट्रीय टीम के लिए प्रदेशों से कई नेताओं के नाम मांगे गए थे। जिसमें उत्तर प्रदेश सहित सभी प्रमुख राज्यों के संगठन ने तमाम नेताओं के नाम भेदजे हैं। जेपी नड्डा इनमें से ही अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड वाले नेताओं को चुनकर अपनी टीम में शामिल करेंगे। भाजपा के एक बड़े नेता के मुताबिक फरवरी के आखिरी सप्ताह तक जेपी नड्डा अपनी राष्ट्रीय टीम की घोषणा कर सकते हैं। भाजपा सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में संगठन फेरबदल में उत्तर प्रदेश का खास ख्याल रखा जाएगा। यूपी के कोटे से कुल तीन नेता नेशनल सेक्रेटरी बन सकते हैं।
होगी आधी पुरानी और आधी नई टीम
वहीं सूत्रों के मुताबिक जेपी नड्डा पूरी तरह से राष्ट्रीय टीम में फेरदबल करने के मूड में नहीं हैं। वह आधे पुराने और आधे नए चेहरों को रखकर काम करने के मूड में हैं। पुराने चेहरों की जिम्मेदारियां बदल सकतीं हैं। संगठन में नेशनल सेक्रेटरी के तौर पर काम कर रहे कुछ नेताओं का कद बढ़ाकर उन्हें महासचिव भी बनाया जा सकता है। सिद्धार्थनाथ सिंह और श्रीकांत शर्मा के उत्तर प्रदेश में मंत्री बनने के बाद से राष्ट्रीय टीम में राज्य के कोटे की सीटें पहले से ही खाली चल रहीं हैं। ऐसे में यूपी के कोटे से नए चेहरों को राष्ट्रीय टीम में जगह मिलना तय माना जा रहा है। हालांकि यह नेता कौन होंगे इसका खुलासा फरवरी के आखिरी सप्ताह में ही होने की संभावना जताई जा रही है।
Published on:
14 Feb 2020 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
