scriptUP Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग से सपा ने मैनपुरी के डीएम- एसपी को हटाने की मांग की, डिंपल यादव बोली- ‘यहां चुनाव अच्छा होगा’ | UP Lok Sabha Election 2024 SP demanded from Election Commission to remove DM SP of Mainpuri | Patrika News
लखनऊ

UP Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग से सपा ने मैनपुरी के डीएम- एसपी को हटाने की मांग की, डिंपल यादव बोली- ‘यहां चुनाव अच्छा होगा’

UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में सपा को मैनपुरी में अधिकारियों पर धांधली कराने का शक है। इसे लेकर सपा चुनाव आयोग से डीएम- एसपी और एडीएम समेत कई अधिकारियों को हटाने की मांग की है।

लखनऊMar 19, 2024 / 05:30 pm

Anand Shukla

UP Lok Sabha Election 2024 SP demanded from Election Commission to remove DM SP of Mainpuri

Lok Sabha Election 2024

UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का एलान होते हुए सभी राजनीतिक दल प्रचार प्रसार में जुट गए हैं। इसके साथ ही आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी को मैनपुरी में चुनाव के दौरान धांधली की आशंका है। इसे लेकर सपा ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा को ज्ञापन सौंपा और मैनपुरी के डीएम, एसपी समेत कई अधिकारियों को हटाने की मांग की है।
सपा ने इन अधिकारियों पर विरोधी पार्टी के लिए काम करने का आरोप लगाया है। इसके लिए पार्टी ने तीन पत्र जारी किए और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी डाले हैं। सपा ने अपर जिलाधिकारी रामजी मिश्रा, उप जिलाधिकारी संध्या शर्मा, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, क्षेत्राधिकारी करहल संतोष कुमार, इंस्पेक्टर करहल ललित भाटी, एसएसआइ थाना किशनी मैनपुरी अंकित कुमार को तत्काल जिले से बाहर स्थानांतरित करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें

डिंपल यादव के साथ जनसभा में दिखीं अखिलेश यादव की बेटी अदिति, क्या राजनीति में होगी एंट्री?

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं, मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि हमारी पार्टी ने मैनपुरी के जिला और पुलिस अधिकारियों के संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत की है। मैनपुरी नेताजी मुलायम सिंह यादव की कर्मभूमि है और लोगों ने हमेशा उन्हें परिवार के सदस्य के रूप में देखा है, इसलिए यहां चुनाव अच्छा होगा।

Home / Lucknow / UP Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग से सपा ने मैनपुरी के डीएम- एसपी को हटाने की मांग की, डिंपल यादव बोली- ‘यहां चुनाव अच्छा होगा’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो