
chetan chauhan
लखनऊ. पूर्व क्रिकेटर व उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह चौहान (Chetan Chauhan) का कोरोना (Coronavirus in UP) संक्रमण के कारण रविवार को निधन हो गया। वह गुरुग्रााम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। बीते माह 11 जुलाई को उनमें कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दरअसल, कोविड-19 की वजह से उनकी किडनी में इंफेक्शन बढ़ गया है। शनिवार शाम दिक्कत बढ़ने पर उनको लखनऊ पीजीआई से मेदांता गुरुग्राम ले जाया गया। डाक्टरों की विशेष टीम इलाज में लगी हुई थी। बताया जा रहा है कि उनकी किडनी फेल हो गई थी। जिस कारण मेदांता अस्पताल में 4:15 बजे उनका देहांत हो गया।
भारतीय क्रिकेट टीम में बल्लेबाज रह चुके चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा के विधायक थे। क्रिकेट से संन्यास लेकर वह राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। यूपी में योगी सरकार में वह सैनिक कल्याण, होम गार्ड, पीआरडी, नागरिक सुरक्षा विभाग के मंत्री थे।
मंत्री कमला रानी की भी हो चुकी है मौत-
चेतन चौहान से पहले 2 अगस्त को यूपी की एक अन्य मंत्री कमला रानी वरुण का भी कोरोना के कारण निधन हो चुका है। वह प्राविधिक शिक्षा मंत्री थीं। इसके अतिरिक्त यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक, उपेंद्र तिवारी, जेल मंत्री जय प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, धर्म सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री मोती सिंह व महेंद्र सिंह कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी बीते सप्ताह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
यूपी में 156423 हुए कोरोना संक्रमित-
यूपी में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी से वृद्धि हो रही है। रविवार को कोरोना के 4,454 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 156423 पहुंच गई है। इनमें 51,537 का इलाज जारी है, तो 1,00,432 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुकी है। प्रदेश में कोरोना से अब तक 2,449 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा प्रभावित राजधानी लखनऊ है, जहां 7462 एक्टिव केस हैं। सीएम योगी ने सभी कोविड-19 के दृष्टिगत लखनऊ व कानपुर नगर में अतिरिक्त सतर्कता बरतने पर बल दिया है और कहा है कि कोविड के ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किए जाएं।
Published on:
16 Aug 2020 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
