28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री स्वाति सिंह को टॉयलेट में मिला कुछ ऐसा, सातवें आसमान पर चढ़ा पारा

ये नजारा देखकर स्वाति सिंह आग बबूला हो गईं और फिर...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Aug 09, 2018

UP minister Swati Singh angry after inspection in Mandi

मंत्री स्वाति सिंह को टॉयलेट में मिला कुछ ऐसा, सातवें आसमान पर चढ़ा पारा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह बुधवार को अचानक सीतापुर रोड पर स्थित नवीन गल्ला मंडी का निरीक्षण करने पहुंच गईं। उनके साथ विधायक नीरज बोरा भी थे। गल्ला मंडी में मंत्री जी को देखकर मानो लोगों में हड़कंप मच गया। नवीन गल्ला मंडी के निरीक्षण में मंत्री स्वाति सिंह को काफी अनियमितताएं मिलीं। जिसको देखकर उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने मंडी सचिव डीके वर्मा को जमकर फटकार लगाई।

टॉयलेट में टमाटर

मंत्री स्वाति सिंह ने जब नवीन गल्ला मंडी का निरीक्षण शुरू किया तो उनकी नजर वहां बने टॉयलेट पर पड़ी। जब उन्होंने वहां जाकर देखा तो मंडी में निरीक्षण के टॉयलेट में टमाटर की दुकान लगी हुई थी। फिर क्या था, ये नजारा देखकर स्वाति सिंह आग बबूला हो गईं और मंडी के जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई।

कई जगहों पर मिली गड़बड़ी

मंत्री स्वाति सिंह को नवीन गल्ला मंडी में कई और जगहों पर भी भारी गड़बड़ी मिली। जाच में फल और सब्जी मंडी के व्यापारी जरूरी पेपर नहीं दिखा सके तो कई जगह अनाज ही बोरी को लेकर भी गड़बड़झाला भी देखने को मिला। जिस पर स्वाति सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए मंडी सचिव डीके वर्मा को जवाब-तलब किया। मंत्री के सवालों का जब मंडी सचिव कोई ठोस जवाब नहीं दे पाए तो स्वाति सिंह का गुस्सा और बढ़ गया। स्वाति सिंह ने तत्काल मामले में जांच के आदेश दिए और कहा कि ऐसी गड़बड़ी करने पर किसी को भी सरकार छोड़ेगी नहीं।

मंत्री ने दुकानदारों को दी चेतावनी

स्वाति सिंह मंडी के दुकानदारों की लापरवाही पर भी काफी नाराज दिखीं। स्वाति सिंह ने जब मंडी के दुकानदारों से 6 आर और 7 आर रशीद मांगी तो वे लोग कोई जवाब नहीं दे पाए। इस पर स्वाति सिंह ने दुकानदारों को फटकार लगाई और पूछताछ की। स्वाति सिंह ने मंडी के सभी दुकानदारों को चेतावनी दी कि वह अपने दस्तावेज पूरे रखें।

योगी सरकार के प्रयास जारी

निरीक्षण के बाद मंत्री स्वाति ने कहा कि पिछली सरकारों ने मंडी समिति के लिए कुछ नहीं किया। मंडी समितियों को सिर्फ धन उगाही का जरिया बना दिया। योगी सरकार मंडियों को चिन्हित कर उनका विकास कर रही है। स्वाति सिंह ने बताया कि सरकार के प्रयास जारी हैं, जल्द ही काम जमीनी स्तर पर दिखाी पड़ेगा।