
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है।
उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार को नगरीय निकायों के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। यूपी चुनाव आयोग की ओर से रविवार शाम को इलेक्शन की तारीख की जानकारी दी गई है। इलेक्शन कमीशन ने बताया है कि निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे। पहला चरण में 4 मई को और दूसरे चरण में 11 मई को वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 13 मई को मतगणना होगी और नतीजों का ऐलान होगा।
राज्य चुनाव आयुक्त मनोज कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उत्तर प्रदेश के 760 नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत कुल 14684 पदों पर चुनाव होंगे। इसमें 17 महापौर, 1420 पार्षद, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के निर्वाचन के लिए चुनाव होगा।
आदर्श आचार संहिता लागू
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। बता दें कि पहले ये चुनाव पिछले साल दिसंबर में होने वाले थे, लेकिन ओबीसी आरक्षण की वजह से चुनावों पर रोक लगी थी। अब मामला सुलझने के बाद तारीखों का ऐलान किया गया है।
ये है ओबीसी आरक्षण का मुद्दा
यूपी की 760 नगर निकायों में नगर निगम के मेयर, नगर पालिका-नगर पंचायत के अध्यक्ष और पार्षद के लिए पिछले साल दिसंबर में ही चुनाव कराए जाने की तैयारी थी। राज्य सरकार ने निकाय चुनाव के लिए सीटों का आरक्षण भी जारी कर दिया था, लेकिन आरक्षण को लेकर मामला हाईकोर्ट में चला गया। हाईकोर्ट ने बगैर ओबीसी आरक्षण के तत्काल चुनाव कराने का आदेश दिया तो यूपी सरकार इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यूपी सरकार ने रिटायर्ड जज राम औतार सिंह की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय ओबीसी आयोग का गठन किया था, जिसने अपनी सर्वे रिपोर्ट सरकार को सौंपी और कोर्ट ने भी स्वीकार कर लिया। इसके बाद चुनाव आयोग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.।
यूपी में कुल 17 नगर निगम
उत्तर प्रदेश में कुल 17 नगर निगम हैं. जिनमें- आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बरेली, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर,लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज, सहारनपुर, शाहजहांपुर और वाराणसी शामिल हैं. इनमें शाहजहांपुर को हाल ही में नगर निगम की श्रेणी में लाया गया है इस बार शाहजहांपुर में नगर निगम के लिए पहली बार वोट डाले जाएंगे।
पिछली बार के मुकाबले बढ़ गए 107 निकाय
इससे पहले साल 2017 में उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव हुए थे, जिसकी अपेक्षा अबकी बार कुल 107 निकायों की वृद्धि हुई है. इसमें एक नगर निगम, एक नगर पालिका परिषद और 105 नगर पंचायतें शामिल हैं.
4.32 करोड़ वोटर्स वोट डालेंगे
साल 2017 के मुकाबले इस बार के चुनाव में करीब 96 लाख 33 हजार अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आयोग के अनुसार साल 2017 के निकाय चुनाव में तीन करोड़ 35 लाख से ज्यादा मतदाता थे, जबकि इस बार के चुनाव में होने जा रहे कुल मतदाताओं की संख्या चार करोड़ 32 लाख से ज्यादा है।
Updated on:
10 Apr 2023 09:37 am
Published on:
10 Apr 2023 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
