scriptNagar Nikay Chunav 2017: जानिए, कब कहां पड़ेंगे निकाय चुनाव के वोट | up nagar nikay chunav or nagar nigam 2017 date notification in hindi | Patrika News

Nagar Nikay Chunav 2017: जानिए, कब कहां पड़ेंगे निकाय चुनाव के वोट

locationलखनऊPublished: Oct 27, 2017 05:01:36 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

जानिए, कब कहां पड़ेंगे निकाय चुनाव के वोट

women voters

vote

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के नगरीय निकायों (नगर निगम, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत) के चुनाव का बिगुल शुक्रवार को बज चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी कर चुकी है।प्रदेश में निकाय चुनाव तीन चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 22 नवंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 26 नवंबर को होगी। वही, तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 29 नवंबर को होगा। आइए जानते है आपके जिले में कब कहां पड़ेंगे वोट…
नगर निकाय चुनाव- 26 नवम्बर को लखनऊ में होगी वोटिंग


प्रथम चरण का चुनाव 22 नवम्बर को
22 नवम्बर – शामली, मेरठ, हापुड़
22 नवम्बर – बिजनौर, बदायूं, हाथरस
22 नवम्बर – कासगंज, आगरा, कानपुर
22 नवम्बर – जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट
22 नवम्बर – कौशाम्बी, प्रतापगढ़, उन्नाव
22 नवम्बर – हरदोई, अमेठी, फैजाबाद
22 नवम्बर – गोंडा, बस्ती, गोरखपुर
22 नवम्बर – आजमगढ़, गाजीपुर
22 नवम्बर को सोनभद्र में भी होगा चुनाव
दूसरे चरण का चुनाव 26 नवम्बर को
26 नवम्बर को लखनऊ में होगी वोटिंग
26 नवम्बर – मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद
26 नवम्बर – गौतमबुद्धनगर, अमरोहा
26 नवम्बर – रामपुर, पीलीभीत
26 नवम्बर – शाहजहांपुर, अलीगढ़
26 नवम्बर – मथुरा, मैनपुरी
26 नवम्बर – फर्रुखाबाद, इटावा
26 नवम्बर – ललितपुर, बांदा
26 नवम्बर – इलाहाबाद, लखनऊ
26 नवम्बर – सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर
26 नवम्बर – बहराइच, श्रावस्ती
26 नवम्बर – संतकबीरनगर, देवरिया
26 नवम्बर – बलिया, वाराणसी, भदोही
तीसरे चरण का चुनाव 29 नवम्बर को
29 नवम्बर – सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर
29 नवम्बर – मुरादाबाद, संभल, बरेली
29 नवम्बर – एटा , फिरोजाबाद
29 नवम्बर – कन्नौज, औरैया
29 नवम्बर – कानपुर देहात
29 नवम्बर – झांसी, महोबा
29 नवम्बर – फतेहपुर, रायबरेली
29 नवम्बर – सीतापुर, लखीमपुर खीरी
29 नवम्बर – बाराबंकी, बलरामपुर
29 नवम्बर – सिद्धार्थनगर, महराजगंज
29 नवम्बर – कुशीनगर, मऊ
29 नवम्बर – चंदौली, जौनपुर
29 नवम्बर को मिर्जापुर में भी होगा चुनाव
साढ़े सात बजे से शुरू होगी वोटिंग

वहीं राज्य निर्वाचन कमिश्नर ने बताया कि वोटिंग सुबह साढ़े सात बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगी। आदर्श आचार संहिता आज से होगी लागू हो गई है, जो ३१ दिसंबर तक लागू रहेगा। वोटों की गिनता एक दिसंबर को होगी। कुल 3.32 करोड़ मतदाता इस बार निकाय चुनाव में मतदान करेंगे। चुनावों के लिए 36289 बूथ और 11,389 पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं। ३२ दिनों में निकाय चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी। एसके अग्रवाल ने बताया कि निकाय चुनाव की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के साथ भी कई दौर की बैठक हो चुकी है। को-ऑर्डिनेशन में भी किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो