23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू, मतदाता सूची में आज से दर्ज कराएं नाम

UP Nagar Nikay Chunav 2023: मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आयोग डेट निर्धारित कर दी है। अब लोग वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा सकते हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Adarsh Shivam

Mar 10, 2023

voter_.jpg


यूपी में नगरीय निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। आयोग ने अप्रैल-मई में निकाय चुनाव होने की संभावना जताई है। साथ ही आयोग ने मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करने का कार्यक्रम तय कर दिया है।

10 से 17 मार्च के बीच होगा नाम दर्ज
मतदान केंद्र पर पुनरीक्षण के काम के लिए तैनात बीएलओ 10 से 17 मार्च तक रोज सुबह 10 से शाम 5 बजे तक मौजूद रहेंगे। एक जनवरी 2023 को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवा मतदाता सूची में नाम शामिल करा सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने इस संबंध में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: इस योजना के तहत युवाओं को मिलते हैं 25 लाख रुपए, क्या आपने लाभ उठाया?

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार ने कहा, “मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए 11 से 17 मार्च तक आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसी मतदाता का नाम किसी अन्य वार्ड की मतदाता सूची में शामिल हो गया है, तो उसका नाम उनसे संबंधित वार्ड की मतदाता सूची में नाम दर्ज करने की कार्रवाई इसी दौरान की जाएगी।”

जनवरी में होने थे निकाय चुनाव
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव पहले जनवरी महीने में होने थे, लेकिन ओबीसी आरक्षण का पेंच फंस गया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने ट्रिपल टेस्ट कराने का आदेश दिया था। योगी आदित्यनाथ सरकार ने इसके लिए ओबीसी आयोग का गठन किया था। ओबीसी आयोग की ओर से मार्च के अंत में इसकी रिपोर्ट सौंपे जाने की संभावना जताई जा रही है। रिपोर्ट मिलते ही योगी कैबिनेट इस पर मुहर लगा सकती है।