
यूपी में नगरीय निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। आयोग ने अप्रैल-मई में निकाय चुनाव होने की संभावना जताई है। साथ ही आयोग ने मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करने का कार्यक्रम तय कर दिया है।
10 से 17 मार्च के बीच होगा नाम दर्ज
मतदान केंद्र पर पुनरीक्षण के काम के लिए तैनात बीएलओ 10 से 17 मार्च तक रोज सुबह 10 से शाम 5 बजे तक मौजूद रहेंगे। एक जनवरी 2023 को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवा मतदाता सूची में नाम शामिल करा सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने इस संबंध में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार ने कहा, “मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए 11 से 17 मार्च तक आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसी मतदाता का नाम किसी अन्य वार्ड की मतदाता सूची में शामिल हो गया है, तो उसका नाम उनसे संबंधित वार्ड की मतदाता सूची में नाम दर्ज करने की कार्रवाई इसी दौरान की जाएगी।”
जनवरी में होने थे निकाय चुनाव
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव पहले जनवरी महीने में होने थे, लेकिन ओबीसी आरक्षण का पेंच फंस गया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने ट्रिपल टेस्ट कराने का आदेश दिया था। योगी आदित्यनाथ सरकार ने इसके लिए ओबीसी आयोग का गठन किया था। ओबीसी आयोग की ओर से मार्च के अंत में इसकी रिपोर्ट सौंपे जाने की संभावना जताई जा रही है। रिपोर्ट मिलते ही योगी कैबिनेट इस पर मुहर लगा सकती है।
Published on:
10 Mar 2023 07:26 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
